CM Yogi in Ayodhya: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, लोकसभा चुनाव के बाद पहले दौरे पर लगीं सबकी निगाहें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2370249

CM Yogi in Ayodhya: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, लोकसभा चुनाव के बाद पहले दौरे पर लगीं सबकी निगाहें

UP CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 6 अगस्त को अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री कमिश्नर सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं औ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. जिसके बाद हनुमानगढ़ी और रामलला की भी पूजा- अर्चना करेंगे.  

yogi adityanath ayodhya visit

CM Yogi Visit to Ayodhya: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार अयोध्या आए हैं. चुनाव नतीजे 4 जून को आए हैं. जिला प्रशासन ने दौरे को लेकर तैयारियां की थीं. सीएम ने छह अगस्त को पूरा दिन रामनगरी में बिताया और 7 अगस्त को वो अयोध्या में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी मंगलवार को हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करेंगे.  

सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक
सीएम योगी दोपहर को अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. फिर उन्होंने राम मंदिर में रामलला का आशीर्वाद लिया. उसके बाद सीएम योगी ने कमिश्नरी में बैठक की. इसमें अयोध्या के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सर्किट हाउस में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया. 

अम्बेडकरनगर के लिए होंगे रवाना
सात अगस्त को मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद दिगम्बर अखाड़ा में ब्रहमलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या से अम्बेडकरनगर के लिए रवाना हो जाएंगे.

 

 

Trending news