Ayodhya Railway station : अयोध्या रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा लुक, 15 हजार यात्रियों को मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2272952

Ayodhya Railway station : अयोध्या रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा लुक, 15 हजार यात्रियों को मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

अयोध्या धाम में नव निर्मित रेलवे स्टेशन बना है . इसका लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को किया था . इसे बनवा रही कंपनी ने कहा है कि यहां पर 15 हजार यात्री ठहर सकेगें . इस रेलवे स्टेशन की इमारत मंदिर के आधार पर बनाई जा रही है.  

 

Ayodhya Railway station : अयोध्या रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा लुक, 15 हजार यात्रियों को मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

Ayodhya : अयोध्या धाम के जिस विशाल हाई टेक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण पीएम मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को किया था , इसके दूसरे फेज के निर्माण का काम   तेजी से किया जा रहा है . निर्माण करवा रही राईट्स कंपनी के मुताबिक दिसंबर 2024 तक इस रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो जाएंगा. 

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर करीब 15 हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है और इस रेलवे स्टेशन को एक दम एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जा रही है . नए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की इमारत मे मंदिर वास्तुकला का उपयोग किया गया है . नया स्टेशन भवन मौजूदा संरचना के बगल में खड़ा है. इस स्टेशन की तीन मंजिल है . 

क्यो खास है इमारत 
स्टेशन के शीर्ष में एक संरचना है जिसे एक मुकुट के समान डिज़ाइन किया गया है. इसके ठीक नीचे एक दीवार है जो धनुष को चित्रित करता है . स्टेशन का केंद्रीय गुंबद 11,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो भगवान राम के मुकुट से प्रेरणा लेता है, जबकि चक्र सूर्य का प्रतीक है. राइट्स कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है कि यह प्रतीकात्मक डिजाइन भगवान राम के साथ अयोध्या के गहरे संबंध को दर्शाता है.

क्या क्या है सुविधाएं 
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तीन मंजिला आधुनिक इमारत में कई सुविधाएं हैं जैसे फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें आदि. इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, शौचालय और एक पर्यटक सूचना केंद्र भी है. स्टेशन पर एक टैक्सी वे आदि का भी इंतजाम किया गया है .

अलग एंट्री और अलग एग्जिट पॉइंट 
अयोध्या धाम स्टेशन में यात्रियों के लिए अलग-अलग आने और जाने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए लंबा 140m x 32.6m लंबाई का शेडेड प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है. प्लैटफॉर्म नंबर 1 से 4 तक कॉनकोर्स बन जाने से यात्रियों को प्रतीक्षालय भवन से प्‍लैटफॉर्म तक जाने की सुविधा मिल जाया करेगी . 

Trending news