Mirzapur: विधायक खुद को मिर्जापुर का कालीन भैय्या समझ बैठे! लेखपाल को हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे दी
Advertisement
trendingNow12403251

Mirzapur: विधायक खुद को मिर्जापुर का कालीन भैय्या समझ बैठे! लेखपाल को हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे दी

Mirzapur: क्या आपने मिर्जापुर फिल्म देखी है ? देखी है तो फिर आप कालीन भैय्या को भी जानते होंगे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे मिर्जापुर के विधायक पर इस फिल्म का बहुत गहरा असर हुआ है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बीजेपी विधायक है रत्नाकर मिश्रा.

Mirzapur: विधायक खुद को मिर्जापुर का कालीन भैय्या समझ बैठे! लेखपाल को हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे दी

Mirzapur: क्या आपने मिर्जापुर फिल्म देखी है ? देखी है तो फिर आप कालीन भैय्या को भी जानते होंगे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे मिर्जापुर के विधायक पर इस फिल्म का बहुत गहरा असर हुआ है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बीजेपी विधायक है रत्नाकर मिश्रा. रत्नाकर मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विधायक साहब खुद को कालीन भैय्या समझ बैठे हैं.

विधायक ने लेखपाल को धमकाया

वायरल वीडियो सदर तहसील के नीबी गहरवार गांव का है. इसमें विधायक, लेखपाल को फोन कर धमका रहे हैं.. सुना रहे हैं, फटकार रहे हैं. विधायक साहब पूरे रौब में थे. तो लगे हाथ SDM को भी फोन मिला दिया. 

SDM पर भी झाड़े विधायकी का रौब

SDM को पूरे तैश में कार्रवाई करने का हुक्म सुना दिया. खुद को कालीन भैया समझ बैठे बीजेपी विधायक इतना तैश में आ गए कि लेखपाल के हाथ-पैर तोड़ने तक की धमकी दे डाली.. वो भी ऑन कैमरा.

बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का वीडियो वायरल

दरअसल बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. विधायक साहब के सामने एक ग्रामीण ने लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव पर घूस लेने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया. जिसके बाद विधायक ने पूरी ठसक के साथ फोन निकाला और कालीन भैया बन गए. जिनका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

अब यहां देखिये वीडियो..

Trending news