UP: 9 सीटों पर उपचुनाव, BJP की 'अष्ट' भुजा के जवाब में अखिलेश का 007! कौन जीतेगा बाजी?
Advertisement
trendingNow12507047

UP: 9 सीटों पर उपचुनाव, BJP की 'अष्ट' भुजा के जवाब में अखिलेश का 007! कौन जीतेगा बाजी?

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. वीकेंड पर अखिलेश के गढ़ में आज सीएम योगी गरज रहे हैं. करहल में योगी की रैली है तो सपा भी तैयार है. BJP-SP का प्रचार तेज हो गया है. यूपी में उपचुनाव की जंग में पारा हाई हो गया है.

UP: 9 सीटों पर उपचुनाव, BJP की 'अष्ट' भुजा के जवाब में अखिलेश का 007! कौन जीतेगा बाजी?

UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. वीकेंड पर अखिलेश के गढ़ में आज सीएम योगी गरज रहे हैं. करहल में योगी की रैली है तो सपा भी तैयार है. BJP-SP का प्रचार तेज हो गया है. यूपी में उपचुनाव की जंग में पारा हाई हो गया है. एसपी के 'पोस्टर वॉर' के बीच ये सवाल उठ रहा है कि उपचुनाव का रण कौन जीतेगा?

बीजेपी और निषाद पार्टी को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने भी कमर कस ली है. बीजेपी (BJP) के अष्टभुजा प्लान के जवाब में अखिलेश यादव प्लान 07 लेकर आए हैं. ऐसे में यूपी में उपचुनाव की जंग में अब मुकाबला कांटे का हो गया है. नए-नए चक्रव्यूह रचे जा रहे हैं.

यूपी उपचुनाव में पोस्टर वॉर तेज 

इस बीच यूपी में 'बटेंगे तो कटेंगे'  पर सियासत तेज हो गई है. अब समाजवादी पार्टी (SP) का 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे' का पोस्टर वायरल हो रहा है. लखनऊ में एसपी ऑफिस में पोस्टर लगे हैं. इससे पहले '27 का सत्ताधीश' का पोस्टर लगाकर अखिलेश को पीडीए का मसीहा बताया गया था. दो दिन पहले सपाइयों ने एक और पोस्टर लगवाया था जिसमें राहुल गांधी अर्जुन और अखिलेश यादव खुद योगेश्वर भगवान कृष्ण की भूमिका में रथ चला रहे थे. मतलब साफ है कि चुनावी रण जीतने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाए जा रहे हैं.

बीजेपी के 8 भुजा के जवाब में अखिलेश का 07

बीजेपी ने 9 में से 9 सीटें जीतने के लिए अष्टभुजा प्लान बनाया है. इसके जवाब में अखिलेश यादव अपना 07 प्लान लेकर आए हैं. यूपी उपचुनावों के लिए एसपी ने बनाया है प्लान7 जिसके तहत अनुसूचित जाति के मतदाताओं पर उनका फोकस रहेगा. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में RSS ने संभाला मोर्चा? संघ के लाखों स्वयंसेवक कर रहे ये काम

अखिलेश का 'प्लान 7'

यूपी भाजपा के अष्टभुजा प्लान को विफल करने के लिए इंडिया गठबंधन का चक्रव्यूह प्लान तैयार है.

प्लान 1- अनुसूचित जाति के मतदाताओं पर नजर होगी.

प्लान 2- महिला मतदाताओं के लिए खास रणनीति, 3 महिलाओं को दिया टिकट.

प्लान 3- एसपी-कांग्रेस के बड़े नेता करेंगे रैली.

प्लान 4- उपचुनाव  में  एसपी ने 'एक बूथ 20 यूथ' की रणनीति तैयार की है.

fallback

प्लान 5- BJP के हिंदुत्व कार्ड के खिलाफ एसपी PDA पर ही फोकस करेगी.

प्लान 6- जमीनी प्रचार के साथ ही पोस्टर और सोशल मीडिया पर प्रचार पर  फ़ोकस किया.

प्लान 7- एसपी नेता करेंगे जनता से करेंगे संवाद.

ये भी पढ़ें- Netaji: 28 की उम्र में MLA बनने वाले 'दबंग' की कहानी, जो यूपी की सियासत का बना 'पहलवान' 

Trending news