यूनिवर्सिटी चांसलर ने बीवी संग बनाई अश्लील वीडियो, प्रशासन ने दिखाया बाहर का रास्ता
Advertisement
trendingNow12037525

यूनिवर्सिटी चांसलर ने बीवी संग बनाई अश्लील वीडियो, प्रशासन ने दिखाया बाहर का रास्ता

डॉ. जो गो (Joe Go) विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के चांसलर पद पर तैनात थे. इस दौरान उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट किया. इसके अलावा कुछ आपत्ति जनक किताबें भी लिखी हैं. खबर सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

फाइल फोटो

University Chancellor fired: विश्वविद्यालय पढ़ाई के लिए वो जगह है जहां दुनिया भर के प्रतिभाशाली छात्र आते हैं और अपनी ग्रेजुएशन और उसके आगे की पढ़ाई करते हैं. ऐसे छात्रों का आदर्श वहां के शिक्षक होते हैं, जो महज पढ़ाते ही नहीं बल्कि उन्हें सही रास्ता भी दिखाते हैं. लेकिन विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के चांसलर की सभी तरफ खूब निंदा की जा रही है और मामले पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय की प्रशासन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

आपत्ति जनक किताबें और वीडियो

डॉ. जो गो (Joe Go) विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय  के चांसलर पद पर तैनात थे. इस दौरान उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट किया. इसके अलावा कुछ आपत्ति जनक किताबें भी लिखी हैं. डॉ. गो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है. इसके साथ ही उन्हें यूनिवर्सिटी से बर्खास्त कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसके लिए बाकायदा एक लिखित में आदेश निकाला. उन्होंने कहा कि मिस्टर गो और उनकी पत्नी साथ में अश्लील वीडियो बना रहे थे. इसके लिए एडल्ट फिल्में कैसे बनती हैं उन्हें लेकर दो किताबें भी पब्लिश की हैं. डॉ. जो गो के इस कारनामे से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें निकाल दिया गया.

चांसलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के प्रशासन ने चांसलर के व्यवहार को घृणास्पद बताया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. अपने आरोपों को मजबूत करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि चांसलर और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी असली फोटो इस्तेमाल की हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा 'हैप्पी कपल'. दावा किया गया कि डॉ. गो ने अश्लील वीडियो का विज्ञापन भी दिया. जब मामले की जांच के बाद पूछताछ की गई तो मिस्टर गो ने इन आरोपों को कबूल किया डॉ. गो ने बताया कि यह वीडियो और किताबें उनके प्राइवेट है. खुद को नौकरी से निकाले जाने के सवाल पर  डॉ. गो ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है.

यह पहली बार नहीं है जब डॉ. गो विवादों के घेरे में हैं. इससे पहले आपत्तिजनक सामग्रियों में दिलचस्पी दिखाने के आरोप में यह मीडिया की नजर में थे. इस दौरान इनको सजा देते हुए उनका एक साल का इंक्रीमेंट रोक दिया गया.

Trending news