उद्धव की राहुल गांधी को चेतावनी- सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं
Advertisement
trendingNow11627939

उद्धव की राहुल गांधी को चेतावनी- सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं

Rahul Gandhi remark on VD Savarkar: उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को कहा कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाया गया था और इसके लिए एकजुट होकर काम करना जरूरी था.

उद्धव की राहुल गांधी को चेतावनी- सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं

वीडी सावरकर पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विरोधियों के साथ-साथ अब अपने भी सही-गलत का भेद बताने लगे हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन के साथी और शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि सावरकर हमारे आदर्श हैं, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने नाम लेकर कहा कि राहुल गांधी को सावरकर का अपमान करने से बचना चाहिए.

ठाकरे ने राहुल गांधी को याद दिलाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मिलकर एक गठबंधन को तैयार किया था और इसे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) नाम दिया गया था. इस गठबंधन को लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाया गया था और इसके लिए एकजुट होकर काम करना जरूरी था.

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में नासिक जिले के एक मुस्लिम बहुल शहर मालेगांव में रैली को संबोधित कर रहे थे. यहां अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जानबूझ कर उकसाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘सावरकर हमारे आदर्श हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सावरकर ने 14 साल तक अंडमान जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं. हम केवल उनके द्वारा झेली गई पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं. यह बलिदान एक प्रतीक है.’’

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. हालांकि, आपको जानबूझ कर उकसाया जा रहा है. यदि हम इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. 2024 का चुनाव, आखिरी चुनाव होगा.’

दरअसल, मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से दो साल की जेल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से भी अयोग्य ठहरा दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने साफ तौर पर माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा, ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं.’

(एजेंसी इनपुट)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news