Trending Photos
SP leader Troll: आगरा को लोग ताजमहल के लिए पहचानते हैं. ताजमहल को लेकर लोग कविताएं लिखते हैं, इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े जाते हैं. लेकिन ताजमहल के पास से बहने वाली यमुना नदी के किनारे पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. ताजमहल के पास लगे इस गंदगी के अंबार को लेकर प्रदर्शन कर रही एक लड़की की तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने लड़की को विदेशी बता दिया. जिसके बाद इस 10 साल की एक्टिविस्ट ने खुद को भारतीय बताया और अब नेता ट्रोल हो रहे हैं.
भारतीय लड़की को बताया विदेश पर्यटक
हुआ कुछ यूं कि सपा के डिजिटल मीडिया कोआर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और ताजमहल के आस पास की गंदगी को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया. तस्वीर के कैप्शन में मनीष जगन ने लिखा, 'विदेशी पर्यटक भी भाजपा शासित योगी सरकार को आईना दिखाने को मजबूर हैं, भाजपा की सरकार में यमुना जी गंदगी से भरी पड़ी हैं, ताजमहल को खूबसूरती पर ये गंदगी एक बदनुमा दाग है. विदेशी पर्यटक द्वारा सरकार को आईना दिखाना बेहद शर्मनाक है, भारत और यूपी की ये छवि भाजपा सरकार ने बनाई है.'
Hello Sir,
I'm a proud Indian. I'm not a foreigner. https://t.co/KBshDFJzQM— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) June 22, 2022
खुद सामने आई ये लड़की
मनीष जगन का ये ट्वीट वायरल हो गया और ट्वीट पर प्रदर्शन करने वाली Licypriya Kangujam ने खुद के भारतीय होने की सच्चाई बताई. लड़की ने ट्वीट पर कहा, 'मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं, मैं विदेशी नहीं हूं.' बस फिर क्या था एक भारतीय को विदेशी बताने को लेकर लोगों ने मनीष जगन की क्लास लगा दी. सपा नेता इतने ट्रोल हुए कि उन्हें इस मामले में सफाई देनी पड़ी.
सफाई में क्या बोले सपा नेता
इस सच्चाई के सामने आने के बाद मनीष जगन अग्रवाल ने अपनी इस गलती के पीछे की वजह मीडिया को बताया. मनीष जगन अग्रवाल एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'इस तस्वीर को कल एक न्यूज चैनल ने दिखाया, जिसमें भारत की इस बेटी को विदेशी बताया गया, चैनल की गलत खबर की वजह से समझने में भूल हुई.'
Sir, I represented my country 8th times at United Nations till my age of 10 is not to call me a "Foreigner".
Stop such racist attitude towards North East People. This is unacceptable at any cost. https://t.co/mDQooM5eEb pic.twitter.com/SJ9ChTGpPp
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) June 23, 2022
लड़की के अभियान की तारीफ
इतना ही नहीं मनीष जगन ने इसके बाद लड़की के इस काम की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'भारत की इस बेटी के पर्यावरण बचाओ अभियान की सराहना है और हम सब भारत की इस बेटी के साथ हैं.' इस ट्वीट पर जवाब देते हुए Licypriya Kangujam ने कहा, '10 वर्ष की आयु तक मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व संयुक्त राष्ट्र में 8बार किया, मुझे विदेशी मत कहिए.'
नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए उठाई आवाज
Licypriya Kangujam ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले इस व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाते हुए Licypriya ने लिखा, 'नॉर्थ ईस्ट के लोगों के प्रति इस तरह के नस्लवादी रवैये को रोकें. यह किसी भी कीमत पर अस्वीकार्य है.'