SP leader Troll: ताज के पास की गंदगी दिखा रही थी लड़की, सपा नेता कहा कुछ ऐसा कि हो गए ट्रोल
Advertisement

SP leader Troll: ताज के पास की गंदगी दिखा रही थी लड़की, सपा नेता कहा कुछ ऐसा कि हो गए ट्रोल

SP leader Troll: ताजमहल की सुंदरता तो हर कोई दिखाता है, लेकिन एक लड़की ने इसके किनारे लगे कूड़े के ढेर को लेकर प्रदर्शन किया. इस लड़की को सपा नेता ने फॉरेनर बता दिया. जिसके बाद से अब नेता ट्रोल हो रहे हैं. 

 

SP leader Troll: ताज के पास की गंदगी दिखा रही थी लड़की, सपा नेता कहा कुछ ऐसा कि हो गए ट्रोल

SP leader Troll: आगरा को लोग ताजमहल के लिए पहचानते हैं. ताजमहल को लेकर लोग कविताएं लिखते हैं, इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े जाते हैं. लेकिन ताजमहल के पास से बहने वाली यमुना नदी के किनारे पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. ताजमहल के पास लगे इस गंदगी के अंबार को लेकर प्रदर्शन कर रही एक लड़की की तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता ने लड़की को विदेशी बता दिया. जिसके बाद इस 10 साल की एक्टिविस्ट ने खुद को भारतीय बताया और अब नेता ट्रोल हो रहे हैं. 

भारतीय लड़की को बताया विदेश पर्यटक  

हुआ कुछ यूं कि सपा के डिजिटल मीडिया कोआर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और ताजमहल के आस पास की गंदगी को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया. तस्वीर के कैप्शन में मनीष जगन ने लिखा, 'विदेशी पर्यटक भी भाजपा शासित योगी सरकार को आईना दिखाने को मजबूर हैं, भाजपा की सरकार में यमुना जी गंदगी से भरी पड़ी हैं, ताजमहल को खूबसूरती पर ये गंदगी एक बदनुमा दाग है. विदेशी पर्यटक द्वारा सरकार को आईना दिखाना बेहद शर्मनाक है, भारत और यूपी की ये छवि भाजपा सरकार ने बनाई है.' 

खुद सामने आई ये लड़की 

मनीष जगन का ये ट्वीट वायरल हो गया और ट्वीट पर प्रदर्शन करने वाली Licypriya Kangujam ने खुद के भारतीय होने की सच्चाई बताई. लड़की ने ट्वीट पर कहा, 'मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं, मैं विदेशी नहीं हूं.' बस फिर क्या था एक भारतीय को विदेशी बताने को लेकर लोगों ने मनीष जगन की क्लास लगा दी. सपा नेता इतने ट्रोल हुए कि उन्हें इस मामले में सफाई देनी पड़ी. 

सफाई में क्या बोले सपा नेता 

इस सच्चाई के सामने आने के बाद मनीष जगन अग्रवाल ने अपनी इस गलती के पीछे की वजह मीडिया को बताया. मनीष जगन अग्रवाल एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'इस तस्वीर को कल एक न्यूज चैनल ने दिखाया, जिसमें भारत की इस बेटी को विदेशी बताया गया, चैनल की गलत खबर की वजह से समझने में भूल हुई.'

लड़की के अभियान की तारीफ 

इतना ही नहीं मनीष जगन ने इसके बाद लड़की के इस काम की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'भारत की इस बेटी के पर्यावरण बचाओ अभियान की सराहना है और हम सब भारत की इस बेटी के साथ हैं.' इस ट्वीट पर जवाब देते हुए Licypriya Kangujam ने कहा, '10 वर्ष की आयु तक मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व संयुक्त राष्ट्र में 8बार किया, मुझे विदेशी मत कहिए.'

नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए उठाई आवाज 

Licypriya Kangujam ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले इस व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाते हुए Licypriya ने लिखा, 'नॉर्थ ईस्ट के लोगों के प्रति इस तरह के नस्लवादी रवैये को रोकें. यह किसी भी कीमत पर अस्वीकार्य है.' 

Trending news