Telangana Fire News: सिकंदराबाद (Secunderabad) के इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग (Electric Scooter Showroom Fire) लग गई है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
Trending Photos
Secunderabad Fire: तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद (Secunderabad) में एक भयानक हादसा हो गया है. यहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम (Electric Scooter Showroom) में भीषण आग लग गई है. दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोग घायल भी हो गए हैं. बिल्डिंग के 2 फ्लोर पर आग लगी है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, शोरूम के बैटरी चार्जिंग यूनिट में आग लगी, जिसने बाद में विकराल रूप ले लिया.
बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला
बता दें कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम की बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
तेलंगाना के सिकंदराबाद में बड़ा हादसा, इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी आग#Telangana pic.twitter.com/Uppc16Pzax
— Zee News (@ZeeNews) September 13, 2022
दम घुटने से लोगों को हुई परेशानी
जान लें कि जिस बिल्डिंग में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम है, उसी में रूबी प्राइड लग्जरी होटल भी है. इस होटल में ठहरे कुछ लोगों को भी आग की वजह से परेशानी हुई. आग लगने के कारण लोगों को दम घुटने की समस्या भी हुई.
शॉट सर्किट हो सकती है आग की वजह
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह शॉट सर्किट हो सकती है. बाकी जांच होने पर सामने आएगा कि इसका कारण क्या रहा? चंदन दिप्ती, डीसीपी, नॉर्थ जोन, हैदराबाद ने कहा कि शोरूम में आग लगने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हैं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है.
#UPDATE | Death toll in the fire incident rises to 8: Chandana Deepti, DCP, North Zone, Hyderabad https://t.co/6MwdNqzFKh
— ANI (@ANI) September 13, 2022
दमकल की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
एक चश्मदीद ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने के बाद धुएं का गुबार दिखा और लोग चीखने-चिल्लाने लगे. खबर मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. राहत-बचाव कार्य में उनकी स्थानीय लोगों ने भी मदद की.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर