हुजूर! आगरा को 'विरासत शहर' घोषित कर दीजिए, जज बोले-अगर हो गया तो क्या फायदा मिलेगा? याचिका हो गई खारिज
Advertisement
trendingNow12428405

हुजूर! आगरा को 'विरासत शहर' घोषित कर दीजिए, जज बोले-अगर हो गया तो क्या फायदा मिलेगा? याचिका हो गई खारिज

Supreme Court dismisses plea Agra heritage City: सुप्रीम कोर्ट ने आगरा शहर को 'विश्व धरोहर स्थल' घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. और साफ शब्दों में कह दिया, इससे कुछ लाभ नहीं होने वाला है.

हुजूर! आगरा को 'विरासत शहर' घोषित कर दीजिए, जज बोले-अगर हो गया तो क्या फायदा मिलेगा? याचिका हो गई खारिज

Agra Hheritage city: सुप्रीम कोर्ट ने आगरा को 'विरासत शहर' घोषित करने का अनुरोध करने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कि याचिका में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि इस तरह की घोषणा से शहर को कोई विशेष लाभ मिलेगा.

कुछ नहीं मिलेगा लाभ
न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में 1984 में दायर जनहित याचिका पर अर्जी को खारिज कर दिया. पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘याचिका में ऐसा कुछ नहीं दर्शाया गया है जिससे यह पता चले कि इससे शहर को कोई विशेष लाभ मिलेगा. यह अदालत इस तरह की घोषणा की अनुमति नहीं दे सकती. याचिका खारिज की जाती है.'

यह भी पढ़ें:- 'अरविंद केजरीवाल नाम नहीं, ब्रांड हैं', जमानत मिलते ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता में खुशी की लहर, जानें किसने क्या कहा

वकील ने क्या दिया जवाब?
सुनवाई के दौरान पीठ ने वकील से पूछा कि अगर ‘विरासत शहर’ का दर्जा मिल जाए तो इससे शहर को क्या फायदा होगा और इस तरह की घोषणा के लिए कानून के तहत क्या प्रावधान है. वकील ने कहा कि आगरा को विरासत शहर घोषित करने की आवश्यकता है क्योंकि इसका 1,000 साल पुराना इतिहास है और यहां कई ऐतिहासिक धरोहर हैं जिन्हें संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है.

 क्या इस घोषणा से आगरा स्वच्छ हो जाएगा?
वकील ने कहा, ‘‘आगरा को विरासत शहर घोषित करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजन में मदद मिलेगी और क्षेत्र का संरक्षण होगा.’’ न्यायमूर्ति ओका ने कहा,‘‘.... आगरा शहर को विरासत शहर घोषित करने से क्या लाभ मिलेगा? क्या इस घोषणा से आगरा स्वच्छ हो जाएगा? अगर इससे मदद नहीं मिलती है तो यह व्यर्थ की बातें हैं. इनपुट भाषा से भी

यह भी पढ़ें:- प्रचार तो ठीक लेकिन सीएम ऑफिस नहीं जा सकते... अरविंद केजरीवाल को इन 10 शर्तों पर सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news