UPSC एग्जाम में छाए जम्मू-कश्मीर के छात्र, 16 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा
Advertisement

UPSC एग्जाम में छाए जम्मू-कश्मीर के छात्र, 16 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा

इस साल जम्मू-कश्मीर से 16 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की चयन सूची में जगह बनाई है. यूपीएससी ने मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया. इस वर्ष, 933 उम्मीदवारों 320 महिलाओं और 613 पुरुषों को सफल घोषित किया गया.

UPSC एग्जाम में छाए जम्मू-कश्मीर के छात्र, 16 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा

UPSC Civil Services Exam Result: इस साल जम्मू-कश्मीर से 16 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की चयन सूची में जगह बनाई है. यूपीएससी ने मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया. इस वर्ष, 933 उम्मीदवारों 320 महिलाओं और 613 पुरुषों को सफल घोषित किया गया.

इस साल जम्मू-कश्मीर से चुने गए 16 उम्मीदवारों में अनंतनाग जिले के दूरू इलाके के वसीम अहमद भट को 7वीं रैंक मिली है. भट ने 2021 में 225वीं रैंक हासिल किया था.

25 वर्षीय भट ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) किया. पुंछ जिले की परसेनजीत कौर ने 11वीं रैंक हासिल की है, जबकि नितिन सिंह (रैंक 32), नवीद अहसान भट (रैंक 84), अंबिका रैना (रैंक 164), नवनीत सिंह (रैंक 191), मनन भट (रैंक 231), अर्जुन गुप्ता (रैंक 228), मणिल बेजोत्रा (रैंक 314), द्वारिका गांधी (रैंक 505), इरफान चौधरी (रैंक 476), अंजीत सिंह (रैंक 565), अभिनंदन सिंह (रैंक 749), निम्रांशु हंस (रैंक 811), इरम चौधरी (रैंक 852) और आदेश बसनोत्रा (रैंक 888) को भी अंतिम चयन सूची में शामिल किया गया है. 

सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. वायु सेना अधिकारी की पुत्री इशिता किशोर (26) ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान मिलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनने के बाद वह महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगी. उन्होंने कहा, मैं पहला स्थान पाकर बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.

जरूर पढ़ें...

सरकारी अस्पतालों में उड़ रहीं सरकारी नियमों की धज्जियां, मरीजों को ऐसे 'ठगा' जा रहा
Congress, TMC.... को राष्ट्रपति का अपमान बर्दाश्त नहीं! नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेंगे विपक्षी दल

 

Trending news