Weather News: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी.. पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, कई जगह माइनस में तापमान, IMD का अलर्ट
Advertisement
trendingNow12545634

Weather News: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी.. पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, कई जगह माइनस में तापमान, IMD का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण ठंड का प्रकोप है. न्यूनतम तापमान कई जगहों पर माइनस में दर्ज किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है.

Weather News: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी.. पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, कई जगह माइनस में तापमान, IMD का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण ठंड का प्रकोप है. न्यूनतम तापमान कई जगहों पर माइनस में दर्ज किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. पंजाब, हरियाणा, और दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है. जबकि राजस्थान, बिहार, और उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में 'ला नीना' प्रभाव के चलते कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण ठंड

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. लद्दाख के न्योमा गांव में तापमान माइनस 18.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस क्षेत्र का सबसे कम तापमान है. द्रास क्षेत्र में माइनस 14 डिग्री और लेह शहर में माइनस 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. ज़ोजिला दर्रे पर भी तापमान माइनस 18 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है.

कश्मीर घाटी में शीतलहर का असर

कश्मीर घाटी के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. पहलगाम में माइनस 5.3 डिग्री और शोपियां में माइनस 5.5 डिग्री के साथ शोपियां सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 दिसंबर से शुरू होने वाले "चिल्लई कलां" के दौरान ठंड और बढ़ेगी.

देश के अन्य हिस्सों का हाल

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में भी ठंड का असर तेज है. शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी के कारण तापमान शून्य के करीब है.

उत्तराखंड: देहरादून और नैनीताल जैसे स्थानों पर भी ठंड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है.

पंजाब और हरियाणा: दोनों राज्यों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है. अमृतसर और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास है.

दिल्ली-एनसीआर: राष्ट्रीय राजधानी में भी ठंड का असर दिखने लगा है. न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. सुबह के समय हल्का कोहरा देखा गया.

राजस्थान: राज्य के उत्तरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री तक गिर गया है. माउंट आबू में पारा शून्य के करीब पहुंच चुका है.

मध्य और पूर्वी भारत: बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी का असर बढ़ने लगा है.

'ला नीना' का प्रभाव और मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल सर्दी का असर "ला नीना" प्रभाव के कारण अधिक लंबा और कठोर हो सकता है. इस प्रभाव से प्रशांत महासागर के मध्य और पूर्वी हिस्सों में समुद्र की सतह का तापमान औसत से कम रहता है, जिससे बारिश और बर्फबारी की संभावना बढ़ जाती है.

आगामी मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 5 से 7 दिसंबर तक शुष्क मौसम की संभावना जताई है, जबकि 8 और 9 दिसंबर को हल्की बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है. 15 दिसंबर के बाद बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

Trending news