Aaditya Thackeray: जब अस्पताल में भर्ती थे उद्धव ठाकरे, तब स्विट्जरलैंड में क्या कर रहे थे आदित्य ठाकरे? शिवसेना सांसद ने खोला राज
Advertisement
trendingNow11383683

Aaditya Thackeray: जब अस्पताल में भर्ती थे उद्धव ठाकरे, तब स्विट्जरलैंड में क्या कर रहे थे आदित्य ठाकरे? शिवसेना सांसद ने खोला राज

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के गंभीर रूप से बीमार होने पर उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे स्विट्जरलैंड में क्या कर रहे थे. इस पर अब शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)

Shiv Sena MP Rahul Shewale on Aaditya Thackeray: जब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दिल की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे तो क्या उस दौरान आदित्य ठाकरे स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए थे. अगर वे गए थे तो वहां क्या कर रहे थे. इस पर अब शिवसेना सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने सनसनीखेज खुलासा किया है. शेवाले ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब युवराज आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) स्विट्जरलैंड के पब में एंज्वॉय कर रहे थे.  

'उद्वव के इलाज के दौरान पब में मस्ती कर रहे थे आदित्य'

एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने कहा, 'उद्धव कई बार कह चुके हैं कि उनके साथ हमने विश्वासघात किया है. लेकिन वे इस बात को नहीं बताते कि जब सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) खुद बीमार थे तो युवराज उस समय खुद स्विट्जरलैंड में थे. वहां पर उद्योग मंत्रियों का एक सम्मेलन होना था, लेकिन उसमें पर्यावरण मंत्री के रूप में आदित्य ठाकरे गए थे. जब उद्धव ठाकरे का ऑपरेशन हो रहा था तो उस दौरान युवराज स्विट्जरलैंड के एक पब में मस्ती कर रहे थे. इस बारे में जल्द ही सारी डिटेल पेश की जाएंगी.' शेवाले यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) अपने साथ एक महिला सांसद को भी लेकर गए थे.  

'हम हमेशा बालासाहेब के साथ खड़े रहे'

राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने उद्धव ठाकरे सरकार गिराने पर भ्रष्टाचार के आरोपों का भी जोरदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'लगातार कुछ लोग खोखों (नोटों) के बारे में बात कर रहे हैं. युवराज भी अपने भाषण में खोखों के बारे में बात करते रहते हैं, जबकि खुद युवराज का बचपन खोखों में बीता है और वह उसी से बड़े हुए हैं. हम सबको बता देना चाहते हैं कि जब छगन भुजबल ने शिवसेना छोड़ी थी तो हम बालासाहेब ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े थे. युवराज (Aaditya Thackeray) को इस बारे में अपने पिता से पूछना चाहिए था कि उस समय उन्होंने बालासाहेब का साथ देने के लिए हमें कितने खोखे दिए थे?' 

इस साल जून में गिर गई थी महा आघाड़ी सरकार

बताते चलें कि शिवसेना (Shiv Sena) में बगावत के चलते इस साल 29 जून को महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी की सरकार गिर गई थी. उसके बाद बीजेपी के सहयोग से शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने राज्य के नए सीएम की शपथ ली थी. उनके साथ बड़ी संख्या में शिवसेना के विधायक और सांसद भी आ गए थे. जिसके बाद उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे लगातार शिंदे गुट के नेताओं को गद्दार कहकर संबोधित कर रहे हैं. वहीं शिंदे गुट के नेता अपने एक्शन को गदर कहकर उसका बचाव कर रहे हैं. 

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news