Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि विपक्ष को अपनी हार से निराश होने की जरूरत नहीं है. अब जब बीजेपी गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है तो विपक्ष को क्या करना चाहिए इस पर शरद पवार ने खुलकर बात की है. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Sharad Pawar On MVA defeat: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि विपक्ष को अपनी हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे जनता के पास जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि जनता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ की जीत से उत्साहित नजर नहीं आ रही है. पवार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि सरकार अपने सभी चुनाव पूर्व वादों पर अमल करे, जिनमें ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत महिलाओं को हर माह वित्तीय सहायता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करना शामिल है.
जीतीं गईं सीटों पर हैरार शरद पवार!
पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को मिले मतों और जीती गई सीट की तुलना हतप्रभ करने वाली है. राजनीति में दशकों का अनुभव रखने वाले पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह सच है कि हम हार गए हैं. हमें इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि लोगों के पास जाना चाहिए, क्योंकि चुनाव परिणामों को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है. बहुत नाराजगी है.’’
विपक्ष अब क्या करेगा?
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए हालिया चुनाव में, सत्तारूढ़ भाजपा अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना की भागीदारी वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने 230 सीट पर जीत दर्ज की थी. पवार ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष की ताकत कम है लेकिन कई विपक्षी युवा विधायक एक-दो सत्रों के बाद अपनी क्षमता दिखाएंगे.
समाजवादी पार्टी क्यों हुई अलग?
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने एमवीए के घटक दल शिवसेना(उबाठा) ने एक अखबार में विज्ञापन देकर 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाने की प्रशंसा करने के मुद्दे पर गठबंधन से अलग होने की घोषणा की है. इस बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने पूरे मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया. राकांपा(शरदचंद्र पवार) प्रमुख ने कहा कि अखिलेश यादव नीत समाजवादी पार्टी (सपा) का विपक्षी एकता को लेकर अडिग रुख है.
नेता प्रतिपक्ष कौन बने?
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किये जाने से जुड़े सवाल पर पवार ने कहा कि एमवीए के घटक दल इस बात पर जोर नहीं दे सकते कि उन्हें यह पद मिले, क्योंकि उनके पास आवश्यक संख्याबल नहीं है. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए किसी भी दल के पास कम से कम 29 विधायक होने चाहिए. शरद पवार नीत राकांपा(एसपी), कांग्रेस या शिवसेना (उबाठा) सहित किसी भी विपक्षी दल के पास यह संख्या नहीं है. पवार ने हालांकि रेखांकित किया कि 1980 के दशक में जब दलबदल के कारण उनकी खुद की पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर मात्र छह रह गई थी, तब भी वह एक साल के लिए विपक्ष के नेता बने, उनके बाद मृणाल गोरे और निहाल अहमद को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया, क्योंकि विपक्ष ने इस पद को बारी-बारी से साझा करने का फैसला किया था.
राज्यसभा में 500 रुपये के नोटों की गड्डी विवाद पर क्या बोले शरद पवार?
राज्यसभा में 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने से उपजे विवाद के बारे में पूछे गए एक सवाल पर पवार ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह गड्डी एक सांसद (कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी) की सीट तक कैसे पहुंची, जो एक प्रसिद्ध वकील हैं. पवार खुद संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं.
पूरे चुनाव पर शरद पवार का क्या है आंकलन?
पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को मिले मतों और जीती गई सीट के बीच तुलना हतप्रभ करने वाली है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को 80 लाख मत मिले और उसने 15 सीटें जीतीं जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 79 लाख मत मिले और वह 57 सीट पर विजयी हुई.’’ शरद पवार ने कहा कि अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)को 58 लाख मत मिले और उसने 41 सीट जीतीं, जबकि राकांपा(एसपी) को 72 लाख वोट मिले और उसने केवल 10 सीट पर जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा(एसपी) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता होने के नाते पवार को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘यदि आप हार स्वीकार कर लेंगे तो आप इससे बाहर आ जाएंगे. मैं आपसे अपेक्षा करता हूं कि आप अपने सहकर्मियों को आत्मचिंतन की सलाह देंगे.’’ फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में भाजपा को 1,49,13,914 मत और 9 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को 96,41,856 मत और 13 सीट मिलीं हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना (उबाठा) को 73,77,674 मत मिले और उसने सात सीट पर जीत दर्ज की जबकि राकांपा(एसपी)को 58,51,166 मत मिले लेकिन उसके खाते में आठ सीट गईं. फडणवीस ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में 87,92,237 मत मिले और उसे सिर्फ एक सीट वह जीत सकी जबकि अविभाजित राकांपा महज 83,87,363 मत पाने पर भी चार सीट पर जीत दर्ज की. इनपुट भाषा से भी