LOC Infiltration: सुरक्षाबलों (Security Forces) ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. एलओसी पर बॉर्डर में घुसपैठ कर रहा एक आतंकी मार गिराया है.
Trending Photos
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में आतंकवाद विरोधी अभियान दूसरे दिन भी जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने रविवार को दावा किया कि कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) और सेना की तरफ से चलाए गए संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है और उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, 'सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में LoC पर एक आतंकवादी को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद. सर्च आपरेशन जारी है. आगे की जानकारी दी जाएगी.'
Army & Kupwara police in a joint #operation foiled an #infilitration bid by neutralising a #terrorist on #LoC in Amrohi area of #Tangdhar Sector. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Search operation in progress. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 6, 2023
सुरक्षाबलों ने मार गिराया घुसपैठिया
सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने पर नियंत्रण रेखा के पास तंगधार के अमरोही इलाके में संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया. जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.
राजौरी में ऑपरेशन जारी
इस बीच, राजौरी में आतंकवाद विरोधी अभियान दूसरे दिन भी जारी है. राजौरी जिले के गुंधा-खवास गांव में कल मुठभेड़ शुरू होते ही एक आतंकवादी मारा गया. एक अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ कल शुरू हुई, जिस दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
2-3 आतंकियों के छिपे होने की थी खबर
डिफेंस पीआरओ 14 कोर लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने एक बयान में कहा कि दो से तीन आतंकवादी छिपे होने की खबर थी और घेरा तोड़ने की उनकी बार-बार की कोशिशों को विफल कर दिया गया है. भागने के सभी रास्तों को बंद करने के लिए और अधिक सुरक्षाबल बुलाए गए हैं और आतंकवादियों को मार गिराने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा विशेष बलों को लाया गया है जबकि रात में सक्षम क्वाडकॉप्टर, मानव रहित हवाई वाहन और खोजी कुत्तों को भी सेवा में लगाया गया था.
पिछले एक महीने से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ-राजौरी में एक दर्जन से अधिक घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया गया है, एलओसी और आईबी पर तैनात सेना और पुलिस को पहले से ही सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि खुफिया विभाग ने सीमा पार तीन लॉन्च पैड के सक्रिय होने का इनपुट साझा किया है. लगभग 150-200 प्रशिक्षित आतंकवादी मौका मिलने पर सीमा पार करने के लिए तैयार हैं. जम्मू कश्मीर में एलओसी और आईबी पर पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और दिन-रात गश्त जारी रखी गई है.
इस बीच, राजौरी में पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मुठभेड़ स्थल से दूर रहने को कहा है. यह सभी की जानकारी के लिए है कि गुंधा, खवास गांव में भी ऑपरेशन जारी है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस क्षेत्र में न जाएं और इस क्षेत्र कम से कम दो किलोमीटर की दूरी पर रहें.