SCO में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उठाया आतंक का मुद्दा, बिलावल के सामने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11681521

SCO में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उठाया आतंक का मुद्दा, बिलावल के सामने कही ये बात

SCO Summit 2023: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के सामने ही SCO की बैठक में आतंकवाद और क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का मुद्दा उठाया और कहा कि आतंक को रोकना हमारी प्राथमिकता है.

SCO में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उठाया आतंक का मुद्दा, बिलावल के सामने कही ये बात

Jaishankar Statement: गोवा (Goa) में एससीओ (SCO) की मीटिंग शुरू हो चुकी है. इस बैठक में चीन-पाकिस्तान सहित 8 देशों के विदेश मंत्री भाग ले रहे हैं. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आतंक (Terror) का मुद्दा उठाया. जयशंकर ने आगे कहा कि आतंक पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. इस कोरोना काल के साथ-साथ आंतकवाद एक बड़ा मुद्दा है. क्रास बॉर्डर टेररिज्म (Cross Border Terrorism) एक बड़ा मु्द्दा है. इसको किसी भी तरह से बिना किसी भेदभाव के रोकना चाहिए. अफगानिस्तान में मानवीय स्तर पर सहयोग करना है. साथ ही आतंकवाद और ड्रग ट्रैफिकिंग रोकना है. आतंकवाद और सीमा पार आतंकवाद का कोई जस्टिफिकेशन नहीं हो सकता है. आतंकवाद का मुकाबला करना एससीओ के मूल जनादेशों में से एक है.

इंग्लिश को तीसरी ऑफिशियल भाषा बनाने पर जोर

एससीओ अध्यक्ष के रूप में हमने एससीओ पर्यवेक्षकों और डायलॉग पार्टनर्स को 14 से ज्यादा सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करके उनके साथ एक अभूतपूर्व जुड़ाव शुरू किया है. इसके अलावा, SCO में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इंग्लिश को एससीओ की तीसरी ऑफिशियल भाषा बनाना चाहिए.

SCO समिट की सबसे खास बात

एस. जयशंकर ने कहा कि एससीओ के सुधार और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें एक खास बात ये भी है कि सभी विदेश मंत्रियों का स्वागत एस. जयशंकर ने हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करके किया है.

विदेश मंत्री ने कही ये बात

विदेश मंत्री एस, जयशंकर ने कहा कि मैं एससीओ की भारत की पहली अध्यक्षता के तहत आपकी मेजबानी करते हुए हर्षित महसूस कर रहा हूं. एससीओ की हमारी अध्यक्षता के तहत, हमने 100 से अधिक बैठक और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किए जिनमें 15 मंत्री स्तरीय बैठकें शामिल हैं. भारत एससीओ में बहुपक्षीय सहयोग के विकास को और शांति एवं स्थिरता के संवर्धन को बहुत महत्व देता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

जरूरी खबरें

बजरंग दल पर घिरने के बाद जागी कांग्रेस, भगवान हनुमान को लेकर किया ये ऐलान
NCP में उलटफेर के बाद उद्धव ठाकरे तोड़ देंगे गठबंधन? खुद किया बड़ा खुलासा

Trending news