Operation Pink Part 1: 2 हजार के नोट के काले कारोबार का पर्दाफाश.. यहां देखें ZEE NEWS का बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow11718111

Operation Pink Part 1: 2 हजार के नोट के काले कारोबार का पर्दाफाश.. यहां देखें ZEE NEWS का बड़ा खुलासा

2 Thousand Note Operation: पिंक नोट के काला कारोबार पर ज़ी न्यूज़ ने बड़ा खुलासा किया है. जबसे पिंक यानी दो हजार के नोटों को सरकार ने सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया है. तबसे इस पिंक कलर के नोटों की शक्ल में जमा करके रखे गये कालेधन को सफेद करने का धंधा भी चमक उठा है.

Operation Pink Part 1: 2 हजार के नोट के काले कारोबार का पर्दाफाश.. यहां देखें ZEE NEWS का बड़ा खुलासा

2 Thousand Note Operation: पिंक नोट के काला कारोबार पर ज़ी न्यूज़ ने बड़ा खुलासा किया है. जबसे पिंक यानी दो हजार के नोटों को सरकार ने सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया है. तबसे इस पिंक कलर के नोटों की शक्ल में जमा करके रखे गये कालेधन को सफेद करने का धंधा भी चमक उठा है. ठीक वैसे ही जैसे वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद हुआ था. जब पांच सौ और हजार रुपये के नोटों को नये नोटों में बदलने वालों की किस्मत चमक उठी थी. अबकी बार भी ऐसा ही हो रहा है. जिसका खुलासा ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर हुआ है.

ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर देश के कई नामी-गिरामी ज्वैलरी शोरुम में दो हजार के नोटों के बदले सोना यानी गोल्ड बेचने के खेल का खुलासा हुआ है. बड़े-बड़े ज्वैलर्स... कालेधन के बदले गोल्ड बेचने के लिए तैयार बैठे हैं. ज्वैलर्स... दो हजार रुपये के नोटों में पेमेंट लेकर बिना बिल काटे गोल्ड बेच रहे हैं. दो-दो हजार रुपये की गड्डियां लेकर आने वाले लोगों को गारंटी भी दे रहे हैं कि जितना चाहे कालाधन लाओ और बदले में हाथों-हाथ गोल्ड ले जाओ.

ब्रांड- P.P. Jewellers
ब्रांच- पीतमपुरा, दिल्ली
तारीख- 25 मई 2023

ज़ी मीडिया रिपोर्टर अभिषेक कुमार ग्राहक बनकर पीतमपुरा स्थित पी पी ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचते हैं. वहां उनकी मुलाकात दो लोगों से होती है. सफेद शर्ट पहने ये पी पी ज्वेलर्स के स्टाफ से उनकी मुलाकात हुई. दोनों से उनकी एक-एक कर बातचीत हुई.

यहां पढ़ें बातचीत का अंश

सेल्समैन- हां जी बताइए...क्या ?
रिपोर्टर- सर कॉइन... क्या रेट चल रहा है अभी ?
सेल्समैन- 63 का रेट है...
रिपोर्टर- अच्छा 63 का है... कैश लेंगे तो क्या रेट पड़ेगा ?
सेल्समैन- कैश में पिंक तो नहीं है...
रिपोर्टर- मतलब की 2 हजार का नोट न
सेल्समैन- हां
रिपोर्टर- अरे गजब कोडिंग बताया...2 हजार का हो नोट है
सेल्समैन- 2 हजार का है तो रेट थोड़ा ज्यादा होगा
सेल्समैन- 66 का रेट है
रिपोर्टर- पिंक में 66 का..कितना ज्यादा पड़ रहा है
सेल्समैन- 3 हजार

ज़ी मीडिया रिपोर्टर अभिषेक कुमार ने ग्राहक बनकर इनसे पूछा कि गोल्ड का क्या रेट चल रहा है.

पी पी ज्वेलर्स का जवाब था - 10 ग्राम गोल्ड का दाम 63 हजार रुपये...लेकिन अगर 2000 के गुलाबी नोट में गोल्ड खरीदे जाते हैं तो. 10 ग्राम गोल्ड के दाम 66 हज़ार रुपये हो जाएंगे. यानी 2000 के नोट देने पर पी पी ज्वैलर्स 10 ग्राम गोल्ड के दाम 3000 रुपये ज्यादा वसूल रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पी पी ज्वेलर्स ने 2000 के नोट का एक कोड वर्ड रखा है... और ये कोड वर्ड है पिंक... मतलब ये है कि यहां के स्टाफ ने अगर पिंक बोला तो समझिए 2000 रुपये के नोट की बात हो रही है. हमने ज्यादा दाम वसूलने की वजह भी पूछी.

सवाल के साथ जवाब भी सुनिए

रिपोर्टर- ये कारण क्या है पिंक के कारण महंगा...
सेल्समैन- हम भी बैंक में ऐसे जमा नहीं करा सकते.. बिल करना पड़ता है.... करना पड़ता है कि हमने कस्टमर से लिया है...तो इस वजह से आप के नोट को कम में देते हैं.....कॉइन महंगे पड़ रहे हैं... सबने investment jewellery छोड़कर  coin में कर दिए हैं.

इसका सीनियर बंदा आता है..

सेल्समैन- आपको कितना चाहिए ?
सेल्समैन- 350 ग्राम 25 पेटी की
रिपोर्टर- सर देखिए मेरे पास ना, मैंने लिखा था  . अच्छा, अपने तो लिखा ही है
सेल्समैन- पिंक नोट है
रिपोर्टर- हां ये नया कोडिंग

ब्रांड- P.P. Jewellers
ब्रांच- करोलबाग, दिल्ली
तारीख- 23 मई 2023

रिपोर्टर- गोल्ड का क्या रेट है आज... आपको तो आइडिया होगा ना और कितना कैश लेंगी सारा...
सेल्समैन- 65000 के (करीब) है
रिपोर्टर- और आपने क्या रेट बताया है
सेल्समैन- मैंने 68000 कंपलीट बताया है
रिपोर्टर- बिल भी देंगे
सेल्समैन- पक्की बिल देंगे
रिपोर्टर- 20 ग्राम का कितना पड़ेगा
सेल्समैन- 136
रिपोर्टर- थोड़ा क्वांटिटी बढ़ाए तो
सेल्समैन- मिल जाएगा 20-20 दो करूं ?
रिपोर्टर- देखिए अगर खुल के बात करूं
सेल्समैन- खुल कर करिए  . बार-बार पूछने में टाइम लगता है
रिपोर्टर- मेरे पास 25 लाख रुपए हैं और सारे 2-2 हजार के नोट हैं. तो गोल्ड से बेहतर कोई ऑप्शन तो होता नहीं.

बातचीत के दौरान ही सेल्समैन अपने मैनेजर को बुलाता है. और पिंक नोट के बदले गोल्ड पर आगे की बातचीत मैनेजर बढ़ाता है.

रिपोर्टर- बेसिकली हमारे पास 25 लाख रुपए हैं. 2 हजार के नोट हैं सारे . तो हमने सोचा गोल्ड ही ले ले. तो क्या ऑप्शन हैं हमारे पास ?
मैनेजर- ले लो गोल्ड, 68 के हिसाब से दे देंगे आप को. 68 हजार का एक  10 ग्राम का बिस्किट हो जाएगा. 25 लाख है आपके पास,तो मान कर चलो 367 ग्राम आप का बनेगा.
रिपोर्टर- कितना ग्राम बन रहा है टोटल
मैनेजर- 367 ग्राम.
रिपोर्टर- 367, ये टोटल 25 का बता रहे हैं आप टोटल ?
मैनेजर- हां जी

पीतमपुरा की तरह दिल्ली के करोलबाग में भी पी पी ज्वेलर्स की दुकान पर 2000 के नोट से 10 ग्राम गोल्ड खरीदने पर 3 हजार रुपये ज्यादा लिये जा रहे हैं. लेकिन साउथ एक्सटेंशन में ये अंतर 3 हजार की जगह 1 हजार ही है.

ब्रांड- P.P. Jewellers
ब्रांच- साउथ एक्सटेंशन, दिल्ली
तारीख- 24 मई 2023

यहां हमारी बात सबसे पहले पी पी ज्वेलर्स के सेल्समैन से होती है.

सेल्समैन- अगर 2000 का नोट है तो 69... 10 ग्राम का
रिपोर्टर- 10 ग्राम के
सेल्समैन- विथ मेकिंग विथ जीएसटी .
रिपोर्टर- अगर कैश न ले तो
सेल्समैन- कार्ड से लेना है
रिपोर्टर- कार्ड हो, चाहे चेक दे
सेल्समैन- एक बार कंफर्म करना पड़ेगा... अपने (सहयोगी) से पूछ कर आ जाओ कार्ड से पेमेंट करेंगे तो क्या रेट लगेगा..
रिपोर्टर- कैश ले तो कितना रेट बताया आपने
सेल्समैन- 69
रिपोर्टर- 69000
सेल्समैन- हां...विथ मेकिंग विथ जीएसटी...05:40))

पी पी ज्वेलर्स के साउथ एक्स स्थित दुकान पर हमें बताया गया कि अगर आप 2000 रुपये के नोट में पेमेंट करते हैं तो 10 ग्राम गोल्ड के दाम 69 हजार रुपये पड़ेंगे. और अगर 2000 के नोट में पेमेंट नहीं करते हैं तो दाम 68 हजार रुपये हो जाएंगे. यानी यहां पर एक हजार रुपये का अंतर है. जबकि इसी कंपनी के पीतमपुरा और करोलबाग स्थित दुकानों पर ये अंतर 3 हजार रुपये का था. यहीं पर अब हमारी बात उस स्टोर की मैनेजर से होती है.  

रिपोर्टर हम गोल्ड चाहिए कॉइंस में कैश दे तो क्या रेट लगेगा
मैनेजर- पेमेंट कैसे है
रिपोर्टर- कैश दे तो
मैनेजर- 2000 के हैं
रिपोर्टर- ओबयस सी बात है...
मैनेजर- 69 आपको बता दिया .. 69 में विथ मेकिंग विथ जीएसटी.. विदाउट बिल देंगे.. हजार रुपए का ही फर्क है..
रिपोर्टर- अगर कैश ले तो क्या रेट चल रहा है
मैनेजर- 69
रिपोर्टर- 69... अगर कार्ड से पेमेंट करे तो
मैनेजर- 68
रिपोर्टर- लेकिन आज रेट तो 61 या 62 का है
मैनेजर- सर यही रेट चल रहा है  . मार्केट का रेट यही चल रहा है
रिपोर्टर- 370 ग्राम का क्या रेट पड़ेगा...कैश में...
मैनेजर- सर वही बताया ना 25, 25 लाख))

ब्रांड- P.P. Jewellers
ब्रांच- साउथ एक्स-2, दिल्ली
तारीख- 24 मई 2023

अब हम दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन-टू में पी पी ज्वेलर्स की एक और दुकान पर पहुंचे. यहां भी हमारी पहचान एक ग्राहक की थी  और सवाल वही था.

रिपोर्टर- मुझे गोल्ड क्वाइन का रेट मालूम करना था
सेल्समैन- कैसे पेमेंट करेंगे ?
रिपोर्टर- ट्रांसफर करेंगे
सेल्समैन- ट्रांसफर करेंगे 24 कैरेट का
रिपोर्टर- हां 24 कैरेट का
सेल्समैन- 6350
रिपोर्टर- 10 ग्राम पर
सेल्समैन- 63500 रुपए))

यहां पर हमें 10 ग्राम गोल्ड का रेट 63 हजार 500 रुपये बताया गया. लेकिन जब हमने गोल्ड का पेमेंट 2000 रुपये के नोट में करने का प्रस्ताव रखा तो 10 ग्राम गोल्ड के दाम बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दिये गये.  

रिपोर्टर- 10 ग्राम का फाइनल क्या रेट पड़ेगा ?
सेल्समैन- चलिए फाइनल दे देता हूं 67....10ग्राम का और 3366 5 ग्राम का...
रिपोर्टर- ठीक है ये जो आपने 67 लिखा ये रेट है न 10 ग्राम का..
सेल्समैन- 10 ग्राम का रेट आपको 6350
रिपोर्टर- ये रॉ है और यह मेकिंग और जीएसटी के साथ है
सेल्समैन- ये जीएसटी के साथ है...6350 पर भी जीएसटी तो लगेगा ही...
रिपोर्टर- तो कितना हो जाएगा
सेल्समैन- 6540 हो जाएगा ये... अगर आप रॉ लेते है तो सिर्फ जीएसटी लगेगा मेकिंग नही लगेगा...इस में मेकिंग और जीएसटी दोनो लगेगा...
रिपोर्टर- अगर मान लीजिए कैसे ले तो
सेल्स मैन अगर कैसे लेते हैं तो 500 के नोट के 2000 के

रिपोर्टर  ओबयस सी बात है 2000 आज के नोट होंगे आज के डेट में...
सेल्स मैन सर उसका रेट अलग चल रहा है क्योंकि

रिपोर्टर क्या रेट चल रहा है उसका
सेल्समैन उसका चल रहा है सर 6600

रिपोर्टर रॉ का..
सेल्समैन रॉ का.. उस पर जीएसटी अलग से लगेगी.
रिपोर्टर- अगर कॉइन ले तो...
सेल्समैन- तो इस पर मेकिंग भी लगेगी... उस पर ही
रिपोर्टर- तो क्या रेट लगेगा...
सेल्समैन- ये आप को बता रहा हूं
((रिपोर्टर- 2000 के नोट पर क्या हो जाएगा ये...70 हजार
सेल्समैन- 70 हजार का हो गया कॉइन और और मेटल हो गया 67980 का...
रिपोर्टर- पर तोला ना ?
सेल्समैन- हां पर तोला..
रिपोर्टर- एक तोला 10 ग्राम का होता है ना...
सेल्समैन- हां, 10 ग्राम का))

ऐसा नहीं है कि हमारी गोल्ड और पिंक नोट वाली पड़ताल सिर्फ पी पी ज्वेलर्स तक सीमित रही...हम कई और ज्वेलर्स ग्रुप के पास इसी सवाल के साथ गए.  

ब्रांड- त्रिभोवनदास भीमजी जवेरी
ब्रांच- कनॉट प्लेस
तारीख- 24 मई 2023

त्रिभोवनदास भीमजी जवेरी की दुकान पर हम बतौर ग्राहक गोल्ड कॉइन खरीदने पहुंचे. हमें बताया गया कि अभी गोल्ड कॉइन नहीं है लेकिन आप ऑर्डर दे सकते हैं.

रिपोर्टर- गोल्ड कॉइन के लिए
सेल्समैन- इधर ही मिलता है लेकिन अभी है नहीं
रिपोर्टर- अभी नहीं है
सेल्समैन- ऑर्डर दे दो, ऑर्डर पर मिल जाएंगे
रिपोर्टर- रॉ में भी होगा ?
सेल्समैन- अभी तो कुछ भी नहीं है ?
रिपोर्टर- कहां गया सारा माल ? हम जैसे लोग आकर ले गए सारे
सेल्समैन- हां, वही 2 हजार के नोट के चक्कर में ऑर्डर दे कर गए हैं सारे
रिपोर्टर- कब तक आ जाएगा ?
सेल्समैन- अगर ऐसे आओगे तो वही डेट मिलता रहेगा  . अगर ऑर्डर दोगे तो 10 दिन में आ जाएगा  .
रिपोर्टर- तो ऑर्डर दे देंगे
सेल्समैन- तो बताओ कितने ग्राम का चाहिए ?
रिपोर्टर- रेट क्या है ?
सेल्समैन- आज 24 कैरेट का रेट है 6297... 6297 है कितने ग्राम का चाहिए आप को ?
रिपोर्टर- हमें चाहिए 25 लाख का

हमारी पड़ताल का ये सिर्फ एक भाग है. वो भाग जिसे देखकर आपको ये पता चला कि कैसे 2000 के नोट देने पर तय रेट से ज्यादा दाम पर गोल्ड बेचे जा रहे हैं. और जितनी मर्जी उतने 2000 के नोट देकर आप गोल्ड आसानी से खरीद सकते हैं. लेकिन आगे आपको पता चलेगा कि 2000 के गुलाबी नोट में छिपे काला धन को गोल्ड बदलवाने के लिए कौन-कौन से जुगाड़ लगाए जा रहे हैं...

 

Trending news