राज्यसभा में कमजोर पड़ा एनडीए, बीजेपी के अब सिर्फ 86 सांसद... बैकफुट पर रहेगी सरकार? आंकड़ों से समझिए
Advertisement
trendingNow12336277

राज्यसभा में कमजोर पड़ा एनडीए, बीजेपी के अब सिर्फ 86 सांसद... बैकफुट पर रहेगी सरकार? आंकड़ों से समझिए

Rajya Sabha Seats Party Wise: राज्यसभा में अभी कुल 226 सदस्य हैं. चार नामित सदस्यों के रिटायर होने के बाद बीजेपी की ताकत घटकर 86 रह गई है. एनडीए के 101 सदस्य हैं.

राज्यसभा में कमजोर पड़ा एनडीए, बीजेपी के अब सिर्फ 86 सांसद... बैकफुट पर रहेगी सरकार? आंकड़ों से समझिए

Rajya Sabha News: राज्यसभा में सत्ताधारी एनडीए की ताकत घट गई है. बीजेपी का हिस्सा रहे चार मनोनीत सदस्य शनिवार (13 जुलाई) को रिटायर हो गए. इससे बीजेपी सदस्यों की संख्या घटकर 86 पर आ गई. ऊपरी सदन में एनडीए के कुल 101 सदस्य हैं. 19 सीटें खाली होने के चलते, अधिकतम 245 सीटों वाली राज्यसभा में अभी 226 सदस्य हैं. यानी बहुमत के लिए 114 सदस्यों का समर्थन चाहिए होगा.

राज्यसभा में सीटों का गणित

राज्यसभा में अधिकतम 245 सदस्य हो सकते हैं. हालांकि, अभी सदन में 226 सदस्य हैं. इनमें सत्ताधारी NDA के 101 सदस्य हैं और विपक्ष के INDIA गठबंधन के 87 सदस्य. 29 सदस्य ऐसे हैं जो न तो सत्ता पक्ष का हिस्सा हैं और न ही विपक्ष का. दो निर्दलीय और सात नामित सदस्य भी हैं. राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 114 है.

कोई बिल पारित कराने के लिए, NDA को निर्दलीयों और मनोनीत सदस्यों का समर्थन मिलेगा, इससे गठबंधन का आंकड़ा 110 तक पहुंच जाएगा. आगामी बजट सत्र में, NDA को AIADMK और YSRCP जैसी मित्र पार्टियों के समर्थन की भी दरकार होगी.

यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से NDA में मची खलबली, I.N.D.I.A. की बल्ले-बल्ले

सरकार के पक्ष में मतदान करते हैं मनोनीत सदस्य

सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति 12 सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत करते हैं. वर्तमान के मनोनीत सदस्यों में, सात ने खुद को गैर-पक्षीय रखा है यानी वे बीजेपी का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, किसी कानून पर वोटिंग के दौरान ये सदस्य सरकार के पक्ष में मतदान करते हैं.

शनिवार को रिटायर होने वाले मनोनीत सदस्य - राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी - हैं. राज्यसभा में मनोनीत होने के बाद ये सभी औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए थे. मनोनीत कैटेगरी में एक और सदस्य गुलाम अली हैं जो बीजेपी का हिस्सा हैं. वे सितंबर 2028 में रिटायर होंगे.

यह भी पढ़ें: मामूली नहीं होते गांव के प्रधान, अधिकारों के बारे में सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

खाली पड़ी 19 सीटों का क्या होगा?

अभी राज्यसभा में 19 सीटें खाली हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर और मनोनीत श्रेणी से चार-चार, और आठ विभिन्न राज्यों से 11 (असम, बिहार और महाराष्ट्र से दो-दो, तथा हरियाणा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा से एक-एक). इन 11 सीटों में से 10 सीटें पिछले महीने सदस्यों के लोकसभा के लिए चुने जाने की वजह से खाली हुईं. एक के खाली होने का कारण भारत राष्ट्र समिति के सदस्य के केशव राव का इस्तीफा था. राव बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

आने वाले महीनों में इन 11 सीटों पर चुनाव होने पर शायद एनडीए को आठ सीटें और INDIA ब्लॉक को तीन सीटें मिलेंगी. इसमें तेलंगाना से कांग्रेस को मिलने वाली एक सीट भी शामिल है, जिससे पार्टी की सीटों की संख्या 27 हो जाएगी - जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता का पद बरकरार रखने के लिए आवश्यक सीटों से दो अधिक है.

Trending news