Rajasthan Kotputli Borewell News: कोटपुतली में बोरवेल में गिरी चेतना को फंसे हुए 115 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं. परिजनों और ग्रामवासियों का के सबर का बांध टूटता दिख रहा है. NDRF और SDRF की हर तरह की कोशिश के बाद भी चेतना पिछले 115 घंटो से बोरवेल के अंदर ही फांसी हुई है. पाइलिंग मशीन से ड्रिल कर के लोहे पाइपों को अंदर डाला गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-