Jaipur News:: टोडा में टूँगा से जयपुर आने वाली बस ने 1 वृद्ध राहगीर व्यक्ति को टक्कर मार दी. वृद्ध राहगीर की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. लो-फ्लोर बसों में लौ बीम हेडलाइट होने की वजह से कोहरे में सही से नहीं देख पाते हैं बस चालक. आज का यह हादसा भी कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी के कारण हुआ. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-