Rajasthan Budget 2023 : राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने तय समय पर बजट पढ़ना शुरु किया. बजट पढ़ने के कुछ देर बाद ही विधानसभा में हंगामा शुरु हो गया. हालांकि सीएम गहलोत को जब गलती का अहसास हुआ तब उन्होंने माफी भी मांगी. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन को स्थागित कर दिया गया है. आधे घंटे बाद विधानसभा की कार्रवाई फिर से शुरु हुई. तो फिर से हंगामा हुआ. बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आवाज उठाई. कटारिया ने कहा कि बजट का तय समय और आधार होता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने जो पढ़ा वो बजट नहीं था. इस बजट का अब कोई औचित्य नहीं है.स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था.