12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के नदबई में सैनी समाज का आंदोलन जारी है.सैनी समाज के लोगों ने पिछले 28 घंटे से आगरा-बीकानेर हाईवे पर जाम लगाया हुआ है.अरोंदा के पास सैनी समाज के लोग महापड़ाव डाले हुए हैं.. इसमे कुशवाह, माली, शाक्य समाज के लोग शामिल है.प्रशासन ने इलाके का मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया है और 28 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.इस जाम की वजह से दो हजार से ज्यादा ट्रक फंस गए हैं.जबकि दूसरे वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है.जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी श्यामसिंह सुबह आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए पहुंचे.माली समाज के लोगों से करीब एक घंटे तक उनकी वार्ता हुई.. लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी.अब आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए जाएंगे