Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में एसीबी का एक्शन देखने को मिला. जिसमें एसीबी ने नारेला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी यानी सचिव को 42 सौ रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार सचिव संदीप सिपाणी ने ठेकेदार देवीलाल गुर्जर से ग्राम पंचायत नारेला में किए निर्माण कार्यो के 3 लाख रुपए के बिल पास करवाने की एवज में 5 प्रतिशत रिश्वत की रकम 15 हजार रूपए की मांग की थी. जो कि ठेकेदार की ओर से सचिव को दे दी गई थी. इसके बावजूद सचिव संदीप सिपाणी का लालच बढ़ता ही गया और उसने ठेकेदार से उक्त कार्य सहित अन्य तीन कार्यो को ना अटकाने की एवज में 2 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन यानी 6 हजार रुपए की मांग की.