राजस्थान के हर व्यक्ति के पास ये कार्ड होना जरूरी, नहीं होगी कोई परेशानी -जन आधार कार्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1498833

राजस्थान के हर व्यक्ति के पास ये कार्ड होना जरूरी, नहीं होगी कोई परेशानी -जन आधार कार्ड

Jan Aadhar Card : राजस्थान के हर व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड होना चाहिए. अगर राजस्थान के किसी व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड नहीं है तो उसे राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

राजस्थान के हर व्यक्ति के पास ये कार्ड होना जरूरी, नहीं होगी कोई परेशानी -जन आधार कार्ड

Jan Aadhar Card : राजस्थान के हर व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड होना चाहिए. अगर राजस्थान के किसी व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड नहीं है तो उसे राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. राजस्थान सरकार के अनुसार जन आधार कार्ड “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों और परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है साथ ही जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है.

कार्ड की विशेषाताएं

 

कार्ड के जरिए सरकार और राज्य के नागरिकों के बीच रहेगी पारदर्शिता 
राज्य में हो रहें भ्रष्टाचार को किया जा सकेगा कम 
जन आधार कार्ड योजना 2021 की सहायता से सही लाभार्थियों का हो जाएगा चयन 
राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का उठा सकते है लाभ
राज्य की सभी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जन आधार को पारिवारिक पहचान के तौर पर किया जा सकेगा उपयोग
योजनाओं का सीधा चयनित लाभार्थी को मिल सकेगा लाभ 

कार्ड से किन योजनाओं का मिलेगा लाभ 

-किसान क्रेडिट कार्ड योजना
-बेरोजगारी भत्ता योजना
-EPDS योजना
-राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल योजना
-हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
-रोजगार सृजन योजना
-मुख्यमंत्री संबल विधवा पेंशन योजना
-मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना
-देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
-देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम

 जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली सेवाएं 

-मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण सेवाएं
-शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण सेवाएं
-सिंगल साइन ऑन (sso login)  सेवाएं
-बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन सेवाएं
-E-mitra सेवाएं
-E-mitra प्लस सेवाएं
-ई वाल्ट सेवाएं
-डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम सेवाएं

ऐसे करें आवेदन

जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाना होगा

जहां Jan Aadhar enrollment का ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद citizen registration के ऑप्शन पर करें क्लिक

इसके बाद application form खुल जाएगा

फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, फ़ोन नंबर, जन्म तिथि ,लिंग आदि भरें

जानकारी भरने के बाद आपको submit के ऑप्शन पर करें क्लिक

इसके बाद उम्मीदवार नामांकन फॉर्म को खोलने के लिए नागरिक नामांकन के ऑप्शन पर करना होगा क्लिक

इसके बाद आपके सामने पेज खुलेगा उसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा पूरा

ये भी पढ़ें...

हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल से गठजोड़ का लगाया आरोप

क्या देश में जानलेवा साबित हो रही मॉर्निंग वॉक? दिल्ली के बाद अब भीलवाड़ा से आया चौकाने वाला मामला

Trending news