Udaipur News: जबरदस्ती घरवाले करवा रहे थे बेटी की बाल विवाह, फिर डर के मारे बिटिया ने घर से भाग कर तय की इतने किमी का सफर. जानें..
Trending Photos
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बाल विवाह के डर से उदयपुर निवासी एक बच्ची घर से भाग कर 110 किमी चित्तौड़गढ़ पहुंच गई. चित्तौड़गढ़ कोर्ट से वकीलों ने उसे चाइल्ड लाइन ऑफिस पहुंचाया, जहां उसे सुरक्षित रहने की जगह मिल गई है. परिवार वाले बच्ची की अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करवाना चाहते थे. बच्ची ने इसका विरोध किया पर परिवार वाले नहीं मानें, तो उसने यह कदम उठाया.
साथ ही बच्ची ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि पहले उसकी सगाई हो चुकी थी, जिसका उसने विरोध नहीं किया था. गत दिनों पारिवारिक कारणों और लालच में आकर परिवार वालों ने पहला रिश्ता तोड़ दिया और अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति के साथ शादी के लिए दबाव डालने लगे. विरोध किया तो सख्ती की गई. इसके बाद बच्ची घर से भागकर जहां उसकी सगाई हुई थी, उस घर चली गई, लेकिन उन्होंने नाबालिग बताते हुए घर में आश्रय देने से इनकार कर दिया.
आपको बता दें कि इसके बाद नाबालिग बच्ची घूमते हुए बस के जरिए चित्तौड़गढ़ पहुंच गई, और वो वहां कोर्ट कैंपस में पहुंची, जहां एक वकील ने उससे पूछा तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी. वकील ने बच्ची को चाइल्ड लाइन ऑफिस पहुंचा दिया. जिला समन्वयक सुमित्रा शर्मा के निर्देशन में चाइल्ड टीम ने बच्ची की काउंसलिंग शुरू की है.
बता दें कि टीम के सदस्य गोपाल चावला और गायत्री शर्मा ने चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाने में बालिका की सूचना दर्ज करवाकर बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेशचंद्र दशोरा के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से बालिका को अग्रिम काउंसलिंग और कार्रवाई के लिए बालिका ओपन शेल्टर होम आश्रय स्थल भेजा गया है. बालिका के परिवार वालों को भी सूचना दी गई है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली