Rajasthan Live News: महेन्द्र शांडिल्य तीसरी बार बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, 1664 वोटों से दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2557465

Rajasthan Live News: महेन्द्र शांडिल्य तीसरी बार बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, 1664 वोटों से दर्ज की जीत

Rajasthan Live News: महेन्द्र शांडिल्य तीसरी बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. शांडिल्य ने 1664 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. इधर डिस्ट्रिक एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पद पर गजराज सिंह राजावत की जीत हुई है. सीएम भजनलाल शर्मा आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. आज डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के काफिले के बीच में एक शराबी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया, जिसे पकड़ लिया गया है.अपने शहर ढाणी की हर छोटी बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिये राजस्थान के लाइव ब्लॉग सेगमेंट से....

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: महेन्द्र शांडिल्य तीसरी बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. शांडिल्य ने 1664 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. इधर डिस्ट्रिक एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पद पर गजराज सिंह राजावत की जीत हुई है. सीएम भजनलाल शर्मा आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. आज डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के काफिले के बीच में एक शराबी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया, जिसे पकड़ लिया गया है.अपने शहर ढाणी की हर छोटी बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिये राजस्थान के लाइव ब्लॉग सेगमेंट से....

14 December 2024
19:25 PM

Rajasthan News: राजस्थान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने महेन्द्र शांडिल्य, दी डिस्ट्रिक्ट एडवो.बार एसो.अध्यक्ष बने गजराज सिंह राजावत, दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संदीप लुहारिया, सभी बार एसोसिएशन में जबरदस्त जश्न, बड़ी संख्या में समर्थक फूल माला लेकर पहुंचे कोर्ट, अपने प्रत्याशी के जीतने पर एक दूसरे का करवाया मुंह मीठा, समर्थकों ने ढोल नगाड़ों से अपने प्रत्याशी की जीत का मनाया जश्न, कई विजयी प्रत्याशी के परिवार के सदस्य भी रहे मौजूद.

18:10 PM

Rajasthan News: महेन्द्र शांडिल्य तीसरी बार बने एसोसिएशन के अध्यक्ष 
पुस्तकालय सचिव बने हिम्मत सिंह जादौन
बाबूलाल शर्मा, वंदना शर्मा बने उपाध्यक्ष

18:09 PM

Rajasthan News: महेन्द्र शांडिल्य बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 
1664 वोट हासिल कर शांडिल्य ने जीत की दर्ज 
हाईकोर्ट के सतीश चन्द्र सभागार में जश्न का माहौल 
महासचिव पद पर रमित पारीक की हुई जीत

17:28 PM

जयपुर 
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना 
तकनीकी खामी के चलते काउंटिंग कुछ देर के लिए रुकी 
हालांकि मतगणना केंद्र के बाहर जश्न शुरू 
करीब दो सौ वोटो की होनी है गिनती 
अध्यक्ष पद पर महेंद्र शांडिल्य की जीत मानी जा रही तय 

17:26 PM

जयपुर
नागौर जिले के नकुल सिंह राठौड़ ने बढ़ाया प्रदेश का मान
IMA देहरादून में हुई दीक्षांत परेड समारोह में लेफ्टिनेंट बने नकुल सिंह 
नकुल सिंह ने तकनीकी सेवा से सेना में किया प्रवेश
मगर उन्हें किया गया 20 लानसर्स में तैनात
नकुल सिंह अपने परिवार की पांचवीं पीढ़ी
जिन्होंने चुनी सुरक्षा बल में रहकर देश सेवा
नकुल सिंह के पिता कर्नल सिद्धार्थ सिंह है भारतीय सेना में कार्यरत
सिद्धार्थ के पिता CRPF में, दादा राजस्थान पुलिस में
परदादा 17 पूना हॉर्स में रहे हैं कार्यरत

fallback

17:25 PM

जयपुर 
पहली की पहली वर्षगांठ बेरोजगारों के बडी खुशखबरी
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड करेगा 1003 पदों पर भर्ती
RCDF, डेयरी संघ,अपेक्स बैंक,सहकारी बैंकों,राजफैड़ में होगी भर्ती
सहकारी भर्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी
14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होगी

11:30 AM

Rajasthan Live Update:  देसूरी नाल पंजाब मोड़ पहुचे राज्यसभा सांसद नीरज डांगी देसूरी नाल के हादसे के स्थान का लिया जायजा देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर आए दिन होते है हादसे हजारो लोगो की गई है जान राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने आए दिन होने वाली घटनाओं पर संवेदना जताई डांगी ने कहा कि इस मामले को लेकर वे गंभीर है उचित कदम उठाए जाएंगे

10:51 AM

Rajasthan Live News: 

राजस्थान हाई कोर्ट में वोटो की गिनती शुरू 
प्रत्याशियों के सामने खोली गई पेटिया 
चुनाव संचालन समिति कर रही वोटो की गिनती 
पहले अध्यक्ष पद के लिए हो रही वोटो की गिनती
10:45 AM

Rajasthan Live Update:  नसीराबाद के निकट रामसर में सौहार्द वातावरण बिगाडने का किया कूकृत्य गाय के दो बछड़ों को बेरहमी से मारने की नीयत से ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटा रामसर से केसरपुरा रोड स्थित कब्रिस्तान तक ले गए घसीट कर सदर पुलिस थाना को सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचती मौके पर और बछड़ों का पहुंचाया चिकित्सालय रामसर निवासी अहमद एवं अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके शुरू की पुलिस कार्यवाही

10:45 AM

Rajasthan Live Update: जयपुर जयपुर दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न गजराज सिंह राजावत हुए अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित 314 वोटो से गजराज सिंह राजावत ने की जीत दर्ज महासचिव पद पर नरेंद्र सिंह राजावत हुए विजयी घोषित नरेंद्र सिंह राजावत ने 111 वोटो से की जीत दर्ज चुनाव अधिकारी अनिल चतुर्वेदी और नरेंद्र सिंह शेखावत ने की घोषणा.

09:18 AM
Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के काफिले में एक शराबी चालक ने ट्रक घुसा दिया, जिससे सुरक्षा में बड़ी सेंध लग गई। यह घटना दूदू के पास हुई जब डॉ. बैरवा चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे। ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था और उसने काफिले के बीच में ट्रक घुसा दिया, जिससे उप मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई।
 
डॉ. बैरवा ने स्थिति को भांपकर काफिले को सड़क किनारे रोका और सुरक्षा में लगे अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ा और ट्रक को जब्त कर लिया। डॉ. बैरवा ने हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। यह घटना उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर करती है, जो पहले सीएम भजनलाल शर्मा के साथ भी हुई थी।
08:09 AM

Rajasthan Live News: जिला सीकर विधानसभा फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर SKR 11 आनंद पारीक 7014197914 सीकर के फतेहपुर में सर्दी का कहर जारी लगातार चौथे दिन तापमान जमा बिंदु से नीचे आज सवेरे का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज जनजीवन हुआ प्रभावित फसलों पर जमी बर्फ की परते लोग अलाव का ले रहे है सहारा

08:03 AM

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 दिसंबर को दादिया में सभा अलग-अलग विभाग के जिम्मे में बांटी गई है जिम्मेदारी लाभार्थियों और जनता को सभा स्थल तक लाने, वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की रहेगी संभागीय आयुक्तों को जिला कलेक्टर से समन्वय कर काम करने के निर्देश जयपुर में वाहनों के प्रवेश का रूट चार्ट जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाएंगे कलेक्टर प्रत्येक बस में एक नोडल कर्मचारी लगाएंगे जो लाभार्थियों जनता की सुविधाओं का ध्यान रखेगा वाहनों की पार्किंग इस प्रकार की जाएगी कि लोगों को समारोह स्थल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हो बसों में पानी और खाने के पैकेट की व्यवस्था नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग करेगा पांडाल व्यवस्था से लेकर मंच सजावट सहित अन्य जिम्मेदारियां अलग-अलग विभागों की रहेगी

08:02 AM
Rajasthan Live News: सचिन शर्मा जयपुर चिकित्सा जगत से जुड़ी दुखद खबर डॉ सुधा भार्गव का निधन SMS मेडिकल कॉलेज की पूर्व अतिरिक्त प्राचार्य रहीं है डॉ सुधा प्रसिद्ध स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि भार्गव की धर्मपत्नी है डॉ सुधा
07:34 AM

Rajasthan Live News: जयपुर-उत्तराखंड सरकार ने सरपंचों को प्रशासक लगाया, 6 महीने के लिए सरपंचों को प्रशासन नियुक्त किया गया, राजस्थान में सरपंचों का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा, 40 प्रतिशत सरपंचों का कार्यकाल अगले माह पूरा हो रहा, अब राजस्थान में सरपंचों को प्रशासक लगाने की मांग उठी, सरपंचों ने राज्य सरकार से कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, इससे पहले झारखंड,एमपी में पंचायतों में लगाया है चेयरमैन, कमेटी बनाकर सरपंचों को चेयरमैन बनाया था दोनों राज्यों में, हालांकि राजस्थान सरकार इसका करवा रही कानूनी परीक्षण, इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने पंचायत प्रमुखों को नियुक्त किया, कार्यकाल खत्म होने पर 6 महीने के लिए प्रशासक लगाए गए

07:33 AM

Rajasthan Live News: कोटा नयापुरा इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा इलाके से निकल रही निकासी में घुसी तेज रफ्तार कार निकासी में मौजूद कई लोग आए कार की चपेट में हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल सभी घायलों को mbs अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया.

07:32 AM

Rajasthan Live News: आज बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द. इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6E-415/498 रद्द. बेंगलुरु से सुबह 11:20 बजे जयपुर आती है फ्लाइट. जयपुर से सुबह 11:50 बजे फ्लाइट जाती है बेंगलुरु. आज एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते रद्द की फ्लाइट. यात्रियों को एयरलाइन की ही दूसरी फ्लाइट्स में किया जा रहा एडजस्ट.

07:32 AM

Rajasthan Live News:  स्विफ्ट गाड़ी और पिकअप में आमने सामने की हुई जबरदस्त भिड़ंत, स्विफ्ट गाड़ी सवार दो युवक हुऐ गंभीर घायल, घायल राकेश कुमार निवासी मगनपुरा ने रास्ते में तोड़ा दम, घायल को चिकित्सको ने दिया प्राथमिक उपचार, गंभीर घायल होने पर सुरजपाल रेबारी निवारी काटिंया को किया जयपुर रेफर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका देख मामला किया दर्ज, जालूण्ड गांव दांतारामगढ़ रोड़‌ पर हुआ हादसा,

06:56 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद जिले में एक बार फिर जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. देसूरी की नाल की सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जी मीडिया ने विशेष खबर चलाई थी. इसके बाद राजस्थान सरकार ने सुध ली और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 15 दिसम्बर को देसूरी की नाल में सड़क व घाट सेक्शन का अवलोकन करेंगी. इसके साथ ही आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

06:55 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर और माउंट आबू में अब निर्माण की अनुमति मिलेगी. राजस्थान हाईकोर्ट ने सभी आवेदनों पर निर्णय के आदेश दिए हैं. जोनल मास्टर प्लान 2030 लागू हो गया है, जिसके तहत यह निर्णय लिया गया है. जस्टिस विनीत कुमार माथुर की बैंच में शैतानसिंह और अन्य की ओर से याचिका दायर की गई थी, जिसे अधिवक्ता श्रेयांस मरर्डिया ने पैरवी की थी. राज्य सरकार की ओर से एएजी राजेश पंवार ने पेश किया था. 

Trending news