Trending Photos
Udaipur News : भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा के आयोजन को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया सोमवार को उदयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होने यात्रा के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.
प्रदेश में गहलोत सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे है. इस मौके पर भाजपा राजस्थान की सभी 200 विधानसभाओं में जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि यात्रा का आगाज 1 दिसम्बर को जयपुर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेगें. इसके बाद ये 2 और 3 दिसम्बर को रथ जिला मुख्यालय पहुंचेगें. 4 दिसम्बर से सभी विधानसभा क्षेत्रों में रथ पहुंच जाएगें. पार्टी के यह रथ शक्ति केन्द्रों तक पहुंच कर प्रदेश सरकार के चार साल के कार्यकाल की विफलताओं के बारे में लोगों को जागरूक करेगें. साथ ही आम लोगों से संवाद स्थापित किया जाएगा. यात्रा का समापन 14 दिम्बर को होगा.
सरकार पर साधा जम कर निशाना
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होने कहा कि बीते चार सालों में प्रदेश में जंगल राज फैल गया है. पीडितों की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी को बचाने की जुगत में लगें हुए है. सीएम ने अपनी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र का मुख्यमंत्री बना दिया है. सब अपनी मन मर्जी से अपने क्षेत्र में बेलाग हो कर राज कर रहे है. जनता त्रस्त हो रही है. लेकिन किसी को लोगों की पीडा नहीं सुनाई दे रही. प्रदेश में कुशासन का राज आ गया है. कानून व्यवस्था तार तार हो रही है. कटारिया ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. प्रदेश के मुखिया के पास ही गृहमंत्रालय है बावजूद इसके राजस्थान अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है.
प्रदेश में बिगडा साक्प्रदायिक सौहार्द
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि बीते कुछ समय में प्रदेश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है. इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. कटारिया ने कहा कि करोली से शुरू हुई साम्प्रदायिक हिंसा धीर-धीरे पूरे प्रदेश में फेल गई. उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड ने तो देश ही नहीं दूनिया में राजस्थान की छवी को खराब किया है. लेकिन सरकार ने अपने भेदभाव पूर्ण रवैये में सुधार नहीं किया. कटारिया ने कहा कि राम नवमी के त्यौहार पर प्रदेश में धारा 144 लगाई जाती है और अन्य धर्म के त्यौहारों में लाईट बंद नहीं हो जाए इसका भी ध्यान रखा जाता है. ऐसे में प्रदेश में कैसे भाईचारे का माहौल बनेगा.
पटालय की तारिफ, सीएम पर हमला
कांग्रेस पार्टी में चल रहे घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने सचिन पायलट की जमकर तारिफ की और सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब 21 सीटों पर सिमट कर रह गई तब सचिन पायलट को पीसीसी चीफ बनाया गया. इसके बाद पायलट ने जमकर मेहनत की. वे लगातार लोगों में बीच में गए और पार्टी को फिर से मजबूत किया. इस दौरान विपक्ष में रहते हुए अशोक गहलोत ने सदन में एक शब्द तक नहीं बोला. सचिन पालयट की मेहनता से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई. कटारिया ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी में हुआ कलह पार्टी के अन्दर का है. भाजपा ने कभी भी सरकार को गिराने का प्रयास नहीं किया. यही नहीं पार्टी कभी भी सचिन पायलट के सम्पर्क में नहीं रहीं.
गहलोत को कुर्सी जाने का डर,सयम से पूर्व हो सकते है चुनाव
गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को अपनी कूर्सी जाने का डर है. इसी लिए वे बोखला गए हैं. इसी बौखलाहट से वे लगातार बयान बाजी कर रही है. कटारिया ने कहा कि गहलोत अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट को गद्दार कह रहे है, लेकिन काई कार्यवाही नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि अगर पायलट गद्दार है तो उन्हे पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए. लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे. यही नहीं उनके मंत्री भी लगातार बयान दे रहे है. उन्हे भी चूप करवाने में सीएम असफल हो रहे है. कटारिया ने कहा कि वर्तमान राजनैतिक हालात में प्रदेश में सयम पूर्व चुनाव हो सकते है.
ये लोग रहे मौजूद
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया की प्रेसवार्ता में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, खेरवाडा के पूर्व विधायक नानालाल आहरी, भाजयुमा नेता गजपाल सिंह और मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल सहती अन्य नेता मौजुद रहे.
ये भी पढ़े.
केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान
श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर