राजस्थान के राणी बॉर्डर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी का स्टॉक जब्त, माइनिंग विभाग और उदयपुर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement

राजस्थान के राणी बॉर्डर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी का स्टॉक जब्त, माइनिंग विभाग और उदयपुर पुलिस ने की कार्रवाई

Udaipur Crime:  राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है. जहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहाड़ा पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें डम्पर व बजरी जब्त की गई. जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

राजस्थान के राणी बॉर्डर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी का स्टॉक जब्त, माइनिंग विभाग और उदयपुर पुलिस ने की कार्रवाई

Udaipur Crime News: खेरवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है. जहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहाड़ा पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें डम्पर व बजरी जब्त की गई. जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

पहाड़ा पुलिस नाकेबंदी लगा रखी थी. इस दौरान बिना नंबर के डम्पर को पकड़ा गया.जिसमें अवैध बजरी राजस्थान से गुजरात जा रही थी.

ये नाकेबंदी राणी बॉर्डर पर लगाई गई थी, जहां ये बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इधर पुलिस ने बजरी की कार्रवाई हेतू खनन विभाग को सूचित किया.मौक पर पहुंची खनन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Jaipur News : महेश जोशी को JJM में भ्रष्टाचार के मामले में ED का तीसरा समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया

बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने अन्य राज्यों की सीमा पर चौकसी के लिए नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इसकी जांच गहनता से करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है. आज पहाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अवैध डम्पर और बजरी को जब्त किया गया. 

Trending news