Viral video : टोंक के निवाई में बर्थडे पार्टी पर फायरिंग करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए अबतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Viral video : टोंक के निवाई में बर्थडे पार्टी में हवा में फायरिंग करने के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने जानकारी देते बताया कि कल सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे के गानों पर नाचते हुए कुछ युवकों ने हवा में फायरिंग करके सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था,
जिसकी सूचना मिलने पर थाना अधिकारी छोटेलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन करके आरोपियों की तलाश में जुट गए. वीडियो के द्वारा आरोपियों की तलाश करते हुए अलग-अलग जगह से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन कर टीम जुट गई है. शेष आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा आरोपियों का पीछा कर आरोपी 1.मनीष पुत्र देवीशंकर जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी प्रतापपुरा पुलिस थाना निवाई सदर जिला टोंक 2.विकास मीणा पुत्र बद्रीलाल जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी भगवतपुरा पुलिस थाना दतवास जिला टोंक, 3 राधेश्याम उर्फ राधे गुर्जर पुत्र मेवाराम जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी नयागांव श्रीरामपुरा पुलिस थाना दतवास जिला टोंक, 4. आशाराम गुर्जर पुत्र रामकिशोर गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी नयागांव श्रीरामपुरा पुलिस थाना दतवास जिला टोंक,
5. कैलाश गुर्जर पुत्र लालाराम जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी डोईयो की ढाणी कोटखावदा पुलिस थाना कोटखावदा जिला जयपुर 6. मुकेश गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी डोईयों की ढाणी कोटखावदा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया.
#Tonk: टोंक के निवाई में बर्थडे पार्टी में हवा में फायरिंग करने के मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. pic.twitter.com/m0O4eTc9Dg
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 15, 2023
आरोपियों को पकड़ने में टीम का रहा योगदान
पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों को पकड़ने में निवाई थाना अधिकारी छोटेलाल मीणा, दतवास थाना अधिकारी नाहर सिंह, विजय कुमार उप निरीक्षक, एएसआई मोहनलाल, हेड कांस्टेबल अमरचंद ,जीतपाल, रामचंद्र, कॉन्स्टेबल राधा किशन यादव, पायलट मीणा, मीठालाल, धर्मराज, रामविलास ,हेमराज, राजेश, बलराज ,राजेश की अहम भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 : 17 जनवरी 2023 से इन राशियों के दिन भारी, मकर संक्रांति के ये उपाय दिलाएंगे राहत