Tonk: गणेश महोत्सव की तैयारीयां पूरी, बप्पा को खुश करने के लिए बन रहे हैं 56 भोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1324452

Tonk: गणेश महोत्सव की तैयारीयां पूरी, बप्पा को खुश करने के लिए बन रहे हैं 56 भोग

 सीकर में नवनियुक्त कलेक्टर डॉ .अमित यादव ने  पदभार  रविवार से संभाल किया.  बता दें कि, सीकर में देर रात शनिवार को सीकर के कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को हटा गया था.  जिसके बाद उनका ट्रांसफर संयुक्त शासन सचिव के पद पर जलदाय विभाग जयपुर में किया गया है. 

Tonk: गणेश महोत्सव की तैयारीयां पूरी, बप्पा को खुश करने के लिए बन रहे हैं 56 भोग

Sikar: सीकर में नवनियुक्त कलेक्टर डॉ .अमित यादव ने  पदभार  रविवार से संभाल किया.  बता दें कि, सीकर में देर रात शनिवार को सीकर के कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को हटा गया था.  जिसके बाद उनका ट्रांसफर संयुक्त शासन सचिव के पद पर जलदाय विभाग जयपुर में किया गया है. 

 उनकी जगह सीकर के नए कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव होंगे.  यादव इसके पहले स्टेट हैल्थ एश्योरेंस में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. पदभार ग्रहण करने के बाद नवनीत जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने वीसी के जरिए  जिले के अधिकारियों की मीटिंग ली. साथ ही  मीटिंग में पशुओं में हो रही लंपी बीमारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

Reporter: Purshottam Joshi

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं... Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ

जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा

Trending news