टोंक:विकसित भारत संकल्प यात्रा संकल्प यात्रा के तहत पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2114438

टोंक:विकसित भारत संकल्प यात्रा संकल्प यात्रा के तहत पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान न्यूज: टोंक मे विकसित भारत संकल्प यात्रा संकल्प यात्रा के तहत पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ.संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन हुआ. 

 

पीएम नरेंद्र मोदी

टोंक न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वर्चुअल उपस्थिति में शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत टोंक विधानसभा का जिला स्तरीय प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसी तरह निवाई-पीपलू, मालपुरा एवं उनियारा-देवली विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आमजन और लाभार्थियों की मौजूदगी रही.

संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन हुआ. इसके बाद गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांरटी पर लोगों को विश्वास है. आज भारत विश्व की बढ़ती हुई आर्थिक महाशक्ति है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त भारत व 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सभी के सहयोग का आव्हान किया.

प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदीलाल मीणा, जिला परिषद सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, एडवोकेट राजेंद्र पराणा, पूर्व नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि आमजन एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Trending news