Tonk: डकैती की वारदात में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1651458

Tonk: डकैती की वारदात में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

टोंक न्यूज: डकैती की वारदात में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच में टोंक पुलिस टीम जुट गई है. पूछताछ में आरोपी से और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.

Tonk: डकैती की वारदात में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Niwai,Tonk: बरौनी पुलिस ने टॉप 10 वांछित व डकैती की वारदात में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीपलू पुलिस उप अधीक्षक इंदु लोधी के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है. 

पुलिस उप अधीक्षक इंदु लोधी ने जानकारी देते बताया कि दिनांक 8.06.2022 को सत्यवीर सिंह पुत्र समुंदर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी देवली थाना उनियारा जिला टोंक ने ट्रक चालक फिरोज आलम पुत्र साजिद आलम निवासी गुलजारबाग शबील शाह चौकी के पास टोंक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मुर्गी पालन का कार्य करता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक उसका ड्राइवर आरजे 14 जी के3848 टाटा 709 में टोंक से हरियाणा पानीपत मुर्गा लेने हेतु जा रहा था. तभी मोटो का बजरी चेक पोस्ट से 50-60 मीटर पुलिया से पहले पहुंचते ही पीछे से तीन मोटरसाइकिल बिना नंबर पर छह व्यक्ति नकाबपोश सहित आए और उन्होंने गाड़ी के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया. 

एक नकाबपोश बदमाश गाड़ी के आगे रिवाल्वर तानकर खड़ा हो गया था और उसने ड्राइवर की कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी. एक नकाबपोश ने ड्राइवर साइड से आकर गाड़ी पर चढ़कर चाकू से हमला कर दिया और गाड़ी के ड्राइवर को नीचे पटक दिया.

गाड़ी में रखे 3,70,000 रुपए मुर्गी खरीदने हेतु लेकर जा रहे थे. जिसे नकाबपोश ने जबरन लूट कर अपने कब्जे में ले लिया और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

घटना का खुलासा

पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना व तकनीकी संसाधनों के आधार पर ट्रक चालक आरोपी फिरोज आलम से पूछताछ की. तो हर बार ड्राइवर ने अलग-अलग कहानी बताई. ड्राइवर से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने दोस्त नदीम उर्फ नंदू, अफजल उर्फ जुनेद, फरहान उर्फ जहूर, वह आमिर के साथ मिलकर दिनांक 7 .06.2022 को टोंक शहर में लूट की वारदात करने की प्लानिंग करना कबूल किया.

आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रकरण में सम्मिलित आरोपी आमिर पुत्र वहीद खान उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ा जेल किला पुलिस थाना टोंक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तलाश में जुट गई. आरोपी आमिर  पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर शहर पूर्व के प्रकरण में गिरफ्तार होकर केंद्रीय कारागृह जयपुर में बंदी है. पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर केंद्रीय कारागार जयपुर से बरौनी थाना लेकर आई. पूर्व में भी प्रकरण में गिरफ्तार फिरोज आलम, नदीम उर्फ नंदू, वह अफजल उर्फ जुनेद से कुल 235000 रुपए वह एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है.

यह भी पढ़ें

भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला

आज बना खास शिव योग, चार राशियों के खोल रहा किस्मत के ताल

Trending news