टोंक: श्री देवनारायण जयंती पर भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन
Advertisement

टोंक: श्री देवनारायण जयंती पर भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन

टोंक: श्री देवनारायण जयंती पर भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन हुआ,शोभायात्रा बेंडबजों एवं डीजे की मधुर धुनों के साथ श्री देवनारायण भगवान मंदिर हीरा चौक से प्रारम्भ हुई. 

टोंक: श्री देवनारायण जयंती पर भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन

Tonk News: श्री देवनारायण भगवान की 1112वीं जयंती के अवसर पर गुर्जर समाज टोंक द्वारा शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा को राज्य के पशुपालन एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने श्री देवनारायण भगवान की आरती कर एवं धर्म पताका फहरा कर रवाना किया.

शोभायात्रा बेंडबजों एवं डीजे की मधुर धुनों के साथ श्री देवनारायण भगवान मंदिर हीरा चौक से प्रारम्भ हुई. शोभायात्रा में सबसे आगे लवाजमे से सजी धजी पांच घोड़ियों पर बैठकर समाज बंधु धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे. बीच में श्री देवनारायण भगवान की मनोहरिक झांकी, सिर पर कलश रखे हुए सैकड़ो महिलाये एवं बैंड की धुनों पर नाचते गाते, देवनारायण भगवान के जयकारे लगाते हुए नौजवान एवं समाज बंधु बड़े उत्साह के साथ शामिल रहें. शोभायात्रा कालाबाबा, पुराना बस स्टेण्ड, घंटाघर, सुभाष बाजार से गांधी पार्क, बमोर दरवाजा से सांडबाबा के मंदिर पहुंची. इस दौरान सामाजिक संगठनों, व्यापारियों आदि ने श्री देवनारायण भगवान की आरती उतारकर धर्म लाभ प्राप्त किया.

शोभायात्रा में कालूराम गुर्जर, कंवरपाल गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, राम अवतार धाभाई, नेहनुलाल पटेल, रामप्रकाश बदुड़ी, रमेश पढ़ियार, शिवराज कुकड, रामलाल लांगड़ी, रामलाल कोली, राधाकिशन गुर्जर, ग्यारसी लाल हरसाना, फतेहलाल गुर्जर, भगवान पटेल, बजरंग लाल चावड़ी, रामफूल डोई, महावीर पेंटर, केदार गुर्जर, रामलाल संडीला, भगवान दास गुर्जर, शैलेश गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर,विक्रम गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, सहित समाज बंधु शामिल थे.

Trending news