Tonk : 50 साल बाद 359 दंपतियों ने फिर की शादी, देखने वाले भी बोले- जोड़ियां हो तो ऐसी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587785

Tonk : 50 साल बाद 359 दंपतियों ने फिर की शादी, देखने वाले भी बोले- जोड़ियां हो तो ऐसी

Tonk News :  50 वर्ष पूर्ण कर चुके अग्रवाल समाज चौरासी के 359 दंपतियों ने फिर शादी की. जोड़ों की मेहंदी, हल्दी की रस्म, वरमाला, केक काटने सहित विभिन्न सामाजिक क्रियाओं का आयोजन किया गया. समारोह में कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, देवली, निवाई, टोंक, उनियारा, बनेठा, मालपुरा, डिग्गी, लावा, पीपलू, फागी, पचेवर, टोरडी सहित प्रदेश के लगभग 16 जिलों के 15 हजार अग्रवाल समाज के लोगों ने भाग लिया.

Tonk : 50 साल बाद 359 दंपतियों ने फिर की शादी, देखने वाले भी बोले- जोड़ियां हो तो ऐसी

Tonk News : अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वाधान में रविवार को अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में अपने दाम्पत्य जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके अग्रवाल समाज चौरासी के 359 दंपतियों का अग्र गौरव स्वर्ण जयंती समारोह समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह में हीरक अग्र गौरव दंपत्ति का सौभाग्य प्रह्लादमल कमलादेवी जैन चौथ का बरवाड़ा ने, मुख्य अग्र गौरव दंपत्ति बनने का सौभाग्य हुकम चंद जैन प्रेम देवी निवाई, झंडारोहण राजेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, चंवरिया वाले माधोराजपुरा ने, चित्र अनावरण हेमराज, टीकमचंद, विष्णु कुमार माधोराजपुरा वाले जयपुर ने व द्वीप प्रवज्वलन बाबूलाल, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, निशांत जैन नेवटा वाले जयपुर ने प्राप्त किया. सभी अग्र दंपतियों की शोभायात्रा निकाली गई. शाही बग्गी में बैठाकर शांतिनाथ मंदिर से समारोह स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

दोपहर में समारोह स्थल पर महिला संगीत का आयोजन किया गया तथा अग्र गौरव जोड़ों की मेहंदी, हल्दी की रस्म, वरमाला, केक काटने सहित विभिन्न सामाजिक क्रियाओं का आयोजन किया गया. समारोह में मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी, टोंक जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने शिरकत करते हुए अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है तथा समाज के लोगों को परस्पर मिलने का अवसर मिलता है. उन्होंने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए समय-समय पर ऐसे आयोजन करने की आवश्यकता बताई.

अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष अनिल सुराशाही, मुख्य संरक्षक हुकम चंद जैन, मंत्री विनोद नेवटा, युवा परिषद अध्यक्ष संजय संघी टोंक, महिला परिषद अध्यक्ष इन्दू मित्तल केकड़ी, बालिका परिषद् अध्यक्ष अन्तिमा जैन पीपलू, अनिता रांटा, संरक्षक त्रिलोक चंद जैन, पूर्व प्रधान फागी सुकुमार झण्डा सहित समिति के पदाधिकारियों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. समारोह में कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, देवली, निवाई, टोंक, उनियारा, बनेठा, मालपुरा, डिग्गी, लावा, पीपलू, फागी, पचेवर, टोरडी सहित प्रदेश के लगभग 16 जिलों के 15 हजार अग्रवाल समाज के लोगों ने भाग लिया. शोभायात्रा में पंजाबी बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. दोपहर में अग्रवाल समाज के सभी ब्लॉक के महिला मंडल की ओर से महिला संगीत की प्रस्तुति दी गई. समारोह में व्यवस्थाओं को लेकर डिग्गी थानाधिकारी कप्तान सिंह, पचेवर थाना प्रभारी राजमल, लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी भागीरथ सिंह मय पुलिस दलबल के मौजूद रहे. निजी वाहनों की संख्या 1000 से अधिक होने पर पुलिस को वाहनों को एक तरफ करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. डिग्गी मोड़ से डिग्गी तक एकतरफा यातायात की व्यवस्था रखी गई.

50 साल पुरानी यादें हुई ताजाः अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में आयोजित स्वर्ण महोत्सव में 50 साल अपने दांपत्य जीवन के व्यतीत करने के बाद समाज व परिवार के लोगों के साथ अपनी शादी की गोल्डन जुबली मनाने पर पुरानी यादें ताजा हो गई. आयोजकों की ओर से पुराने गीतों पर सभी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें.. 

Video Viral : बेटी की शादी में किरोड़ी-गोलमा ने लगाए ठुमके, लोग बोले- ये तो राधा-कृष्ण की जोड़ी है

वसुंधरा राजे ने बदली रणनीति! अब धुर विरोधियों के गढ़ में घुस कर करेंगी शक्ति प्रदर्शन

Trending news