रुद्र प्रकाश शर्मा का निलंबन रद्द करने को राज्यपाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383558

रुद्र प्रकाश शर्मा का निलंबन रद्द करने को राज्यपाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

जिले के पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी मामले में सस्पेंड हुए RPS अधिकारी रुद्र प्रकाश शर्मा के समर्थन में लोगों ने झिलाय रोड स्थित पुलिया के नीचे एकत्रित हुए.  सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तहसील कार्यालय उपखंड कार्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

 

रुद्र प्रकाश शर्मा का निलंबन रद्द करने को राज्यपाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Tonk: जिले के पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी मामले में सस्पेंड हुए RPS अधिकारी रुद्र प्रकाश शर्मा के समर्थन में लोगों ने झिलाय रोड स्थित पुलिया के नीचे एकत्रित हुए. वह जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तहसील कार्यालय उपखंड कार्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलनकारियों ने डीवाईएसपी रुद्र प्रकाश शर्मा का निलंबन रद्द करने के लिए राज्यपाल के नाम तहसीलदार प्रांजल कंवर को ज्ञापन दिया.

बस में लड़की को रोज दिखाता था अश्लील वीडियो, बोला- शादी नहीं की तो जान से मार दूंगा

सरकार अगर स्वच्छ बेदाग छवि के आरपीएस अधिकारी का निलंबन रद्द नहीं करती है तो आने वाले दिनों में शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराए जाएंगे. लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. ज्ञापन में मांग की गई की किसी भी ईमानदार अधिकारी के साथ इस तरह का रवय्या ठीक नही है. अधिकारी को जल्द से जल्द बहाल किया जाए .

हाईवे चौड़ा करने के लिए तोड़ रहे थे मकान, घर ढहाने के दौरान 1 मजदूर की हुई मौत, 3 घायल

इस दौरान शहरवासियों ने जमकर लगाए पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे इस दौरान शंकर सोनी, सरपंच प्रतिनिधि बड़ागांव विनोद सांखला, अनिल जाट, रोशन खंगार, सुभाष गिनदोडी, विजय मनोहरिया, योगेंद्र सिंह, अकरम खान, राजावत, महेश भावंता, संजय पारीक, दुष्यन्त पारीक, माया राम शर्मा, हनुमान गुर्जर, रामावतार साहू, भवानी सिंह, मानसिंह गुर्जर, मुरारी मीणा, महेश खण्डवाल, खुशी राम गुर्जर देवराज सिंह और सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे.

Reporter- Purshottam Joshi

 

Trending news