टोंक में शुक्रवार को कस्बे में अनंत चतुर्दशी पर श्रीचारभुजानाथ मंदिर से गणेश विसर्जन महोत्सव समिति की ओर से शाम 4 बजे निकाली गए गणेश विसर्जन किया गया..
Trending Photos
पीपलू: गणपति के जयकारे लगाते श्रद्धालु, मंगलगीत गाती महिलाएं, डीजे की धुन पर थिरकते युवा कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को कस्बे में अनंत चतुर्दशी पर श्रीचारभुजानाथ मंदिर से गणेश विसर्जन महोत्सव समिति की ओर से शाम 4 बजे निकाली गए गणेश विसर्जन शोभायात्रा में देखने को मिला. शोभायात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस तू जल्दी आ... मंगलमूर्ति मोरिया..गणपति बप्पा मोरिया...जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा की गूंज के साथ भक्तगण रंग-गुलाल उड़ाते, नाचते हुए चले. गणेश प्रतिमा की सजी झांकी की जगह-जगह आरती उतारी गई. जुलूस मुख्य बाजार, महावीर चौक, बसस्टैंड, शिवालय रोड़ होता भूतेश्वर सरोवर पहुंचा.
जहां जहां विधि-विधान से गणेश प्रतिमा का सरोवर में विसर्जन किया गया. जुलूस का कस्बेवासयिों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कस्बे का माहौल धर्ममय बना रहा. इस दौरान अतुल, हरिओम पाराशर, पवन लक्षकार, राजेश गौड़, दुर्गाशंकर टेलर सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे.
Reporter- Purshottam Joshi
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...जयपुर में लंपी स्किन संक्रमित गायों के लिए मोर्चरी बन रहा पुरानी गोशाला का क्वारेंटाइन सेंटर