Sri ganganagar Crime News:पंजाब से अपने ननिहाल आई 13 साल की बच्ची से सामुहिक होने का मामला सामने आया है.दरअसल गजसिंहपुर के एक गांव में 13 साल की बच्ची से उसी गांव के 38 वर्षीय एक शख्स पर लगातार तीन दिन तक रेप रिपीट करने का आरोप लगा है.
Trending Photos
Sri ganganagar Crime News:पंजाब से अपने ननिहाल आई 13 साल की बच्ची से सामुहिक होने का मामला सामने आया है.दरअसल गजसिंहपुर के एक गांव में 13 साल की बच्ची से उसी गांव के 38 वर्षीय एक शख्स पर लगातार तीन दिन तक रेप रिपीट करने का आरोप लगा है.इतना ही नहीं दुष्कर्म के मुख्य आरोपी का दोस्त भी घिनौनी घटना में साथ देता रहा था.
हालांकि की इन दोनों आरोपियों के खिलाफ सामुहिक की धाराओ में गजसिंहपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज है,घटना को गंभीरता से लेते हुए सामुहिक दुष्कर्म के मामले की जांच डीएसपी संजीव चौहान करते हुए बच्ची का मेडिकल करवाया है,बता दें कि तीन दिन तक आरोपी पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.इस पूरी घटना की जानकारी पीड़िता की मां को लगी तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई.
जिसके बाद पीड़िता की मां ने गजसिंहपुर थाने में 12 मार्च मंगलवार की देर रात को दो आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है, पीड़िता की मां द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी कालूराम नायक 47 आरबी बी निवासी और उसके साथी आरोपी मीठीया पर सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था.दरअसल पंजाब की निवासी हैं बालिका अपनी मां के साथ कुछ दिन पहले ननिहाल आई थी और इसी दौरान बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घट गई.
पीड़िता बच्ची की मां का आरोप है गांव का ही कालूराम 10 मार्च दोपहर को बच्ची को गांव के नजदीक एक खेत के बाग में लेजाकर अपने सहयोगी मीठीया की निगरानी में बच्ची से दुष्कर्म किया.उसे बाद 11 और 12 मार्च को कालूराम लगातार दो दिनों तक बच्ची को अपने घर लेजाकर दुष्कर्म करता रहा.इस दौरान कालूराम का दोस्त मीठिया इस दुष्कर्म की घटना में साथ देता रहा.बताते चलें कि मामले की जांच श्रीकरणपुर डीएसपी संजीव चौहान कर रहे रहे हैं.
घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया.एसपी गौरव यादव के सुपरविजन में डीएसपी संजीव चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने दुष्कर्म के मुख्य आरोपी कालूराम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.मुख्य आरोपी के सहयोगी दोस्त की पुलिस तलाश में जुटी है.अन्य आरोपी की धरपकड़ के लिए गठित टीम लगातार दबिश दें रही है.
यह भी पढ़ें:Jodhpur News:युवाओं को नशे से बचने के लिए अनूठा कार्यक्रम का आयोजन,यज्ञ में आहुतियां देकर किया ये काम