अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 12 में पेयजल सप्लाई की पाइप लीकेज होने के कारण चेतन दास पुत्र ओम प्रकाश तथा धर्मचंद पुत्र विकयाराम के घरों में भारी नुकसान हुआ है.
Trending Photos
Anupgarh: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 12 में पेयजल सप्लाई की लीकेज पाइप दो घरों के लिए आफत बन चुकी है. पेयजल सप्लाई की पाइप लीकेज होने के कारण एक घर में बने कमरे का फर्श 10 फीट तक खोखला हो चुका है और पूरे घर में दरारें और नमी आ चुकी है. वहीं दूसरे घर में भी बने कमरों में दरारें और नमी आ चुकी है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 12 में पेयजल सप्लाई की पाइप लीकेज होने के कारण चेतन दास पुत्र ओम प्रकाश तथा धर्मचंद पुत्र विकयाराम के घरों में भारी नुकसान हुआ है. चेतन दास और धर्मचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को चेतन दास के घर पर बने हुए एक कमरे की दीवार से पानी निकल रहा था. चेतन दास जी ने जब मिट्टी हटाकर देखा तो पानी और तेज बहने लग गया.
चेतन दास ने इसकी सूचना सोमवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके पर कर्मचारियों को भेजा और पेयजल सप्लाई की पाइप की जांच के लिए सड़क की खुदवाई की. सड़क की खुदाई करने के बाद पेयजल सप्लाई की पाइप में लीकेज मिला जिसको जलदाय विभाग के अधिकारियों के द्वारा सही करवाया जा रहा है.
चेतन दास और धर्म चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पेयजल सप्लाई की पाइप लगभग 15 वर्ष पूर्व डाली गई थी.पाइप में लीकेज होने के कारण पाइप का पानी घरों की नींव में जाने लग गया. जिससे चेतन दास के घर में बने एक कमरे का फर्श नीचे से 10 फीट तक खोखला हो गया है तथा पूरे घर में दरारें और नमी आ गई है. धर्म चंद ने बताया कि चेतन दास के साथ वाला घर उसका है और उसके घर के कमरों की दीवारों पर दरारें और नमी आ गई है.
दोनों ने बताया कि फर्श में जिस तरह से खोखलापन आया है उस तरह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. चेतनदास और धर्म चंद ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की भी मांग की है. जलदाय विभाग के एईएन गिरिराज रैगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों को मौके पर भेजकर लीकेज को सही करवाया जा रहा है. जब उनसे मुआवजे की बात पूछी गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि इस तरह से कोई भी मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है.
Reporter-Kuldeep Goyal
ये भी पढ़ें- AIIMS Government Job 2022 : एम्स राजकोट में इन पदों के लिये मांगे गये हैं आवेदन, सैरली पैकज भी शानदार
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें