Sirohi: माउंट आबू में क्रिसमस पर उमड़े सैलानी, 0.5 डिग्री में उठाया ठंड का लुत्फ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1501146

Sirohi: माउंट आबू में क्रिसमस पर उमड़े सैलानी, 0.5 डिग्री में उठाया ठंड का लुत्फ

Sirohi News: सिरोही जिले में स्थित राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में जहां क्रिसमस के पर्व को लेकर सैलानी माउंट आबू पहुंच रहे हैं. वहीं तापमान के जमाव बिंदु से नीचे चले जाने के कारण सैलानी माउंट आबू के मौसम का आनंद भी ले रहे हैं. 

Sirohi: माउंट आबू में क्रिसमस पर उमड़े सैलानी, 0.5 डिग्री में उठाया ठंड का लुत्फ

Sirohi: सिरोही जिले में स्थित राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में जहां क्रिसमस के पर्व को लेकर सैलानी माउंट आबू पहुंच रहे हैं. वहीं तापमान के जमाव बिंदु से नीचे चले जाने के कारण सैलानी माउंट आबू के मौसम का आनंद भी ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः विधायक मीणा के बयान के बाद किरोड़ी लाल मीणा बोले- गुरु तो गुड़ रह गए, चेला बन गए शक्कर

इस तेज सर्दी से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वही देशभर से आने वाले सैलानी इस मौसम का आनंद ले रहे हैं. उनका कहना है कि माउंट आबू की सर्दी को महसूस करने के लिए यहां पर आए हैं. उधर आज क्रिसमस के पर्व को लेकर भी माउंट आबू में विशेष सजावट की जा रही है. यहां पर होटलों को सजाया गया है. इस अवसर पर यहां पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

Reporter- Saket Goyal

यह भी पढ़ेंः खनन माफियाओं ने बाणगंगा और सांवा नदी को किया खोखला, रात में खनन का वीडियो हुआ वायरल

महंगे कैमरे से वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए की चोरी, 3 गिरफ्तार

Trending news