सिरोही पुलिस की 47 टीमों ने 24 घंटे में दी 190 जगह दबिश, 135 बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1668971

सिरोही पुलिस की 47 टीमों ने 24 घंटे में दी 190 जगह दबिश, 135 बदमाश गिरफ्तार

Sirohi News: राजस्थान की सिरोही पुलिस ने 47 टीमें बनाई, जिन्होंने  24 घंटे में  190 स्थानों पर दबिश दी और 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके चलते बदमाशों में हड़कंप मच गया.

 

सिरोही पुलिस की  47 टीमों ने 24 घंटे में दी 190 जगह दबिश, 135 बदमाश गिरफ्तार

Sirohi News: राजस्थान की सिरोही जिला पुलिस द्वारा बीते 24 घंटे में चलाए गए अपराधियों की धरपकड़ अभियान में 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों और इलाके के बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

अभियान में कुल जिलेभर में 47 टीमें बनाई, जिसमे जिलेभर में अलग-अलग 190 स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान वांछित अपराधियों सहित विभिन्न मामलों में 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अभियान से जिलेभर में बदमाशों में हड़कंप मच गया है. 

यह भी पढ़ेंः सीकर की सलोनी ने जीता सोना,ताइक्वांडों में लहराया कामयाबी का परचम

इन पर हुई कार्रवाई 
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्ट जब्त किया गया. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 18 मामले दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 80 लीटर हथकढ़ शराब और 163 पाववे अंग्रेजी और देशी शराब के बरामद किए.  आर्म्स एक्ट के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए गए और तीन आरोपियो को गिरफ्तार किए, जिनके कब्जे से एक एमएल गन और 2 धारदार छुरी बरामद की गई. 

जुआ एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2380 रुपये जब्त किए. इसी प्रकार अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई और 7 को गिरफ्तार किया. 52 वांछित गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया. 51 लोगों को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया. 

पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जिले भर में जिला पुलिस द्वारा चलाए गए आरोपियों की धरपकड़ अभियान के चलते जिले भर के बदमाशों में हड़कंप मच गया. पुलिस लगातार इस तरह के अभियान चलाकर बदमाशों में खौफ पैदा कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः कोटा कोचिंग की छात्रा ने लगाया फांसी का फंदा, नीट की कर रही थी तैयारी

Trending news