Reodar Chunav Result 2023: रेवदर सीट के 18 राउंड पूरे, BJP के जगसीराम कोली 2553 मतों से आगे
Advertisement

Reodar Chunav Result 2023: रेवदर सीट के 18 राउंड पूरे, BJP के जगसीराम कोली 2553 मतों से आगे

Reodar Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 25 नवंबर को मतदान हुआ. जानकारी के अनुसार रेवदर विधानसभा की मतगणना का 18वां राउंड पूरा हो चुका है. 

Reodar Chunav Result 2023: रेवदर सीट के 18 राउंड पूरे, BJP के जगसीराम कोली 2553 मतों से आगे

Reodar Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में रेवदर में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ. अब इसके परिणामों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के अनुसार रेवदर विधानसभा की मतगणना का 18वां राउंड पूरा हो चुका है. जिसमें भाजपा से जगसीराम कोली अब तक 74876 मत अर्जित कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस से मोतीलाल कोली को 72323 मत मिले हैं. भाजपा के जगसीराम कोली अभी 2553 मतों से आगे चल रहे हैं.

रेवदर की विधानसभा सीट राजस्थान के सिरोही जिले में आती है. 2023 के विधानसभा चुनाव में सिरोही जिले में 68.40 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार रेवदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मोतीराम कोली और  बीजेपी से जगसीराम कोली मैदान में हैं. आपको बता दें, कि रेवदर विधानसभा सीट पर साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी के जगसीराम कोली ने जीत दर्ज की थी. 

-1.33 प्रतिशत कम मतदान

अगर बात करें वोटिंग प्रतिशत की, तो इस बार, सिरोही जिले में 68.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह रेवदर में 2018 में 70.97 प्रतिशत मतदान हुआ था, और 2023 में 69.64 हुआ है. इस हिसाब से इस बार के चुनाव में -1.33 प्रतिशत कम मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ें...

पाली विधानसभा में क्या BJP को कांग्रेस दे पाएगी मात? जानें पूरा समीकरण

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कौन सा है?

Trending news