Pindwara Abu Chunav Result 2023: पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया 13166 मतों से जीते
Advertisement

Pindwara Abu Chunav Result 2023: पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया 13166 मतों से जीते

Pindwara Abu Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 25 नवंबर को मतदान हुआ. अब जानकारी आ रही है, कि पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया 13166 मतों से जीत दर्ज किया. 

 

Pindwara Abu Chunav Result 2023: पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया 13166 मतों से जीते

Pindwara Abu Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में पिंडवाड़ा-आबू में 70.06 प्रतिशत मतदान हुआ. अब इसके परिणामों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ताजा जानकारी के अनुसार, पिंडवाड़ा आबू विधानसभा में 16वें राउंड के बाद BJP के समाराम गरासिया की जीत सुनिश्चित हो चुकी है. जानकारी के अनुसार समाराम गरासिया को 13166 मतों से जीत हासिल हुई है.

 

पिंडवाड़ा-आबू की विधानसभा सीट राजस्थान के सिरोही जिले में आती है. 2023 के विधानसभा चुनाव में सिरोही जिले में 68.40 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा सीट पर कांग्रेस से लीलाराम गरासिया और समाराम गरासिया मैदान में थे. आपको बता दें, कि पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा सीट पर साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी के समाराम गरासिया ने जीत दर्ज की थी. और 2023 के चुनाव में भी उनकी जीत तय हो चुकी है.

1.32 प्रतिशत ज्यादा मतदान

अगर बात करें वोटिंग प्रतिशत की, तो इस बार, सिरोही जिले में 68.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह पिंडवाड़ा-आबू में 2018 में 68.74 प्रतिशत मतदान हुआ था, और 2023 में 70.06 हुआ है. इस हिसाब से इस साल 1.32 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है.

यह भी पढ़ें...

पाली विधानसभा में क्या BJP को कांग्रेस दे पाएगी मात? जानें पूरा समीकरण

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कौन सा है?

Trending news