नीमकाथाना: पंचायत समिति में जल मंदिर, भवनों में नवीनीकरण कार्य का हुआ लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270417

नीमकाथाना: पंचायत समिति में जल मंदिर, भवनों में नवीनीकरण कार्य का हुआ लोकार्पण

पंचायत समिति में जल मंदिर, इंटरलॉक ब्लाक और पंचायत समिति परिसर के भवनों में नवीनीकरण कार्य का हुआ लोकार्पण. 

पंचायत समिति में जल मंदिर

Neem Ka Thana: पंचायत समिति में जल मंदिर, इंटरलॉक ब्लाक और पंचायत समिति परिसर के भवनों में नवीनीकरण कार्य का हुआ लोकार्पण. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीकर सुरेश यादव और प्रधान मंजू यादव ने किया लोकार्पण. पंचायत समिति में प्रधान मंजू यादव की अध्यक्षता में हुई साधन सभा की बैठक.

यह भी पढे़ं- नीमकाथाना में कपड़ा व्यापारी राकेश जाखड़ के साथ लूट, व्यापारियों में छाया आक्रोश

सीकर जिले के नीमकाथाना में पंचायत समिति में जल मंदिर इंटरलॉक ब्लॉक और पंचायत समिति परिसर के भवनों में नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीकर सुरेश यादव और नीमकाथाना प्रधान मंजू यादव ने किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता तहसीलदार दिनेश शर्मा बीडीओ कृष्ण मुरारी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहें, इससे पहले पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक प्रधान मंजू यादव की अद्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीकर सुरेश यादव ने भी शिरकत की.

बैठक में बिजली पानी सड़क सहित अन्य मुद्दों बैठक में छाए रहें. बैठक में हीरा नगर सरपंच सुरेश खेरवा ने बाईपास पर होटलों में अनैतिक कार्य को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. सरपंच सुरेश ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सरपंच खेरवा ने मांग की है कि जल्द से जल्द अनैतिक कार्यों और होटलों में अवैध शराब बिक्री की जा रही है जिस पर रोक लगाई जाए. 

वहीं दूसरी ओर बुधौली सरपंच ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बुधौली में पिछले ढाई सालों से कार्मिकों के ट्रांसफर का किए जा रहे हैं. अब तक ढाई साल में करीब 40 से 50 ट्रांसफर हो चुके हैं ग्राम पंचायत में कार्मिकों को रुकने नहीं दिया जा रहा है कार्मिकों को 2 से 3 माह में ट्रांसफर हो रहे हैं. इसके साथ ही कार्मिकों को डबल चार्ज दिया जा रहा है, जिससे भेदभाव पूर्ण कार्य किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत में विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जो कार्यों कहां उनको नही किया जाता ओर मानसिक रूप से दबाव बनाया जाता है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. सरपंच ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश यादव के समक्ष अपनी समस्या रखी जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया. वहीं नीमकाथाना पंचायत समिति में पहली बार मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीकर सुरेश यादव के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उन का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान लोक के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.

Trending news