Sikar में यूडीएच मंत्री खर्रा बोले- शालीनता के साथ मुद्दों पर आधारित हो पत्रकारिता, सम्मान समारोह की अध्यक्षता खंडेला विधायक सुभाष मील ने की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2226339

Sikar में यूडीएच मंत्री खर्रा बोले- शालीनता के साथ मुद्दों पर आधारित हो पत्रकारिता, सम्मान समारोह की अध्यक्षता खंडेला विधायक सुभाष मील ने की

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में शेखावाटी पत्रकार संस्थान के तत्वावधान में आधुनिक पत्रकारिता पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का जिसकी अध्यक्षता खंडेला विधायक सुभाष मील ने की.

Sikar में यूडीएच मंत्री खर्रा बोले- शालीनता के साथ मुद्दों पर आधारित हो पत्रकारिता, सम्मान समारोह की अध्यक्षता खंडेला विधायक सुभाष मील ने की

Sikar News :  रींगस में शेखावाटी पत्रकार संस्थान के तत्वावधान में आधुनिक पत्रकारिता पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का जिसकी अध्यक्षता खंडेला विधायक सुभाष मील ने की.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आधुनिक पत्रकारिता पर बोलते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता शालीनता के साथ मुद्दों पर होनी चाहिए पहले के जमाने में पत्रकारों को खूब संघर्ष करना पड़ता था और खबर लगाने वाले को भी समाचार पत्र कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आधुनिक समय में पत्रकारिता का स्तर काफी सरल हो गया है.

पत्रकारों से आव्हान करते हुए कहा कि समाज, राज्य और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता है इसलिए देशहित में सकारात्मक व मुद्दों पर आधारित पत्रकारिता होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे सांसद सुमेधानंद सरस्वती, स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी ने आधुनिक पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किए.

शेखावाटी पत्रकार संस्थान द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेशभर आए महिला व पुरुष पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

कवयित्री मिनाक्षी पारीक ने राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम में आए सभी लोगों का शेखावाटी पत्रकार संस्थान के पदाधिकारियों ने स्वागत व सम्मान किया. कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के अध्यक्ष बीएल सरोज ने दो वर्षों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और गठन के उद्देश्य बताएं. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में पत्रकार व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे.

 

Trending news