सीकर: मौसम का मिजाज बदला, शहर में भी हुई तेज बारिश से गर्मी व उमस से मिली राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1763291

सीकर: मौसम का मिजाज बदला, शहर में भी हुई तेज बारिश से गर्मी व उमस से मिली राहत

Sikar Weather: सीकर जिले में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज बारिश का दौर शुरु हुआ. तेज बारिश से लोगो को गर्मी से निजात मिली तो किसानों के चहरो पर भी खिले. वहीं दूसरी ओर शहरों के निचले इलाकों को पानी भरने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सीकर: मौसम का मिजाज बदला, शहर में भी हुई तेज बारिश से गर्मी व उमस से मिली राहत

Sikar Weather: सीकर जिले में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज बारिश का दौर शुरु हुआ. तेज बारिश से लोगो को गर्मी से निजात मिली तो किसानों के चहरो पर भी खिले. वहीं दूसरी ओर शहरों के निचले इलाकों को पानी भरने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद सीकर क्षेत्र का मौसम सुहावना हुआ. जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.

कई इलाकों में वर्षा का पानी घरों और दुकानों में घुस गया. दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों ने दुकानें बन्द कर घर चले गए. शहर के नवलगढ़ पुलिया पर पानी भरने से दरिया बन गई. शहर के निचले हिस्से में पानी भरने से लोगो को बहुत परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम विभाग ने दी जोरदार बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल

बीते 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई. मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते कई इलाकों में जोरदार बरसात हो रही है. इसके अलावा कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.

Trending news