Sikar Murder Case: राजस्थान के सीकर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बेरहम पत्नी ने अपने ही पति को दर्दनाक मौत दे दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी जोर-जोर से माथा पीटते हुए और लोगों को दिखाने के लिए चिल्लाने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसे जान पुलिस ने दंग रह गई. पढ़िए खबर वो भी विस्तार से...
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
राजस्थान के सीकर जिले में हुए एक मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि मृतक की पत्नी है. आरोपी महिला ने अपने शराबी पति से कहासुनी के बाद उसका मर्डर कर दिया था. महिला इतनी शातिर है कि उसने मर्डर करने के बाद अपने पति की लाश लाकर घर के बाहर डाल दी और रात को ही पूरे घर में सफाई कर दी ताकि सबूत मिट जाएं. लेकिन पुलिस ने मामले में महिला को पकड़ लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
सीकर के सदर थाने के इंचार्ज इंद्रराज ने बताया कि 1 दिसंबर को पुलिस थाने पर सूचना मिली कि सेवा गांव में रहने वाले पूर्णाराम का शव उसके घर के बाहर पड़ा है. मौके पर पहुंची टीम को पूर्णाराम के भतीजे प्रकाश ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे उनकी चाची सुनीता की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर गए तो देखा कि चाचा की लाश पड़ी हुई थी. पूर्णाराम के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे, जिससे परिवार को लगा कि उनका मर्डर हुआ है.
हत्या के बाद घर की कर दी धुलाई
हत्या के बाद पत्नी ने पूरे घर की सफाई कर दी थी, जिससे पुलिस को शक हुआ. परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. पुलिस को सबसे ज्यादा संदिग्ध लगा कि रात के समय ही मकान में कमरे और बाहर चौक तक की सफाई की गई थी. आमतौर पर रात को कोई सफाई करता नहीं है. जब पुलिस ने महिला सुनीता से पूछताछ की तो उसने पहले तो सफाई के बारे में गोलमोल जवाब दिया, लेकिन बाद में पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए.
इसलिए पति को उतारा मौत के घाट
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उसके पति से कहासुनी हुई थी. गुस्से में आकर उसने अपने पति पर लोहे की पाइपों से वार किया और फिर उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने अपने पति की लाश को घर के बाहर फेंक दिया और घर की साफ-सफाई की. अंत में वह अपने पति की लाश के पास बैठकर रोने लगी, जैसे कि वह घटना से अनजान हो.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!