Trending Photos
Sikar News: सफाई कर्मी भर्ती मामले में सीकर के सफाई कर्मियों ने नगर परिषद में विरोध जताया है. उनका आरोप है कि वर्ष 2015-16 में जीपीएफ और ईएसआई की कटौती नहीं होती थी, लेकिन अब सफाई भर्ती में बेवजह यह नियम लगाया गया है. सफाई कर्मियों ने राज्य सरकार से अपने इस नियम को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है.
सीकर सफाई कर्मी भर्ती मामले को लेकर आज नगर परिषद में बाल्मिक की समाज ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की उन्होंने कहा कि हाल ही में सफाई कर्मियों की निकाली गई भर्ती में जीपीएफ व ई एस आई कटौती के नियम लागू किए गए हैं वर्ष 2015-16 में हुए ठेकेदारों के अधीन थे, जिसके चलते उनका जीपीएफ एवं ई एस आई की कटौती नहीं हुई.
ऐसे में उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जाए जिससे कि वे अपनी सफाई कर्मी भर्ती में आवेदन कर सके साथ में ही वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की भी बात कही गई है निजी चिकित्सालय में, जो सफाई कर्मी काम कर रहे हैं उन्हें में भर्ती में लिया जाए.
नागरमल ए ई एन नहीं बताया कि सफाई कर्मचारियों की जो भी मांग है इन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है इसको राज्य सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा सफाई कर्मचारियों की मांग है कि इनको जो अनुभव प्रमाण पत्र है वह बनाकर नहीं दिया जा रहा है वह बना कर दिया जाए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!