Jaisalmer News: जैसलमेर में केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने की आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2528550

Jaisalmer News: जैसलमेर में केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने की आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा

केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी तीन दिवस की यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आकांक्षी जिले के प्रगति के संबंध में जिले के अधिकारियों की बैठक ली.

Jaisalmer News: जैसलमेर में केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने की आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा

Jaisalmer News: केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी तीन दिवस की यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आकांक्षी जिले के प्रगति के संबंध में जिले के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन्डीकेटरों में धरातल पर कार्य करें और प्रगति और विकास के नए आयाम स्थापित करें.

जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. चौधरी शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे. बैठक में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, (आईआरएस) एवं विशिष्ठ सचिव, अर्जुनसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

मंत्री के अधिकारिओ के साथ बैठक ली साथ ही मंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा पिछड़े जिलों एवं ब्लॉक में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए उन्हें आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक को चयनित किया था एवं इसमें स्वास्थ्य एवं पौषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे इन्डीगेटर निर्धारित किये जाकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति लाई गई एवं पिछड़ों को अग्रणीय क्षेत्रों में समाहित किया गया है. उन्होंने आकांक्षी जिले एवं ब्लॉक फतेहगढ़ की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन निर्धारित सूचकांकों में धरातल पर बेहतर कार्य कर अच्छे परिणाम लावें एवं विकास के नये आयाम स्थापित करें.

डॉ. चौधरी ने आकांक्षी जिले के विभिन्न 05 क्षेत्रों के 49 संकेतकों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि आंकड़ों के अनुरुप प्रत्येक इन्डीकेटर में अच्छी उपलब्धी अर्जित की गई है, जो संतोषजनक है. उन्होंने स्वास्थ्य एवं पौषण, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, कृषि इत्यादि क्षेत्रों में धरातल पर विशेष कार्य कर जरुरमंदों को योजनाओं से लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया ताकि हम नीति आयोग के मापदण्डों पर खरा उतरें.

ये भी पढ़ें - Sikar News: सफाई नायक भर्ती मामले में सीकर के सफाई कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

जलशक्ति राज्यमंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन को गति प्रदान करें एवं यह सुनिश्चित करें कि हर घर तक नल के कनेक्शन हो एवं उन्हें पीने का पानी मिलें. उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को सीमान्त एवं दुरस्थ गांवों में जहां बिजली पहुंचाने पर बहुत अधिक खर्चा आता है, वहां पर सौर ऊर्जा से विद्युत कनेक्शन के प्रस्ताव भी तैयार करें ताकि हम उन दुरस्त गांवों तक लोगों को कम खर्चे में बिजली दे सकें.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news