पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को अपना जन्मदिन बहुत सादगी के साथ मनाया. डोटासरा ने अपने सीकर आवास पर परिजनों और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया.
Trending Photos
Sikar: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को अपना जन्मदिन बहुत सादगी के साथ मनाया. डोटासरा ने अपने सीकर आवास पर परिजनों और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया. साथ ही इस अवसर पर अपनी मां का आशीर्वाद लिया और अपनी लाड़ली पोती नव्यासा के साथ खुशी के पल बिताए.
यह भी पढ़ें - क्या एक चिट्ठी से होगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला! गहलोत गुट से लेकर पायलट तक का नाम
इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में लंपी वायरस से प्रदेश भर में लाखों गौवंश कालग्रास का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में मैंने कार्यकर्ताओं से मेरा जन्मदिन किसी बड़े पैमाने पर ना मनाने की बजाए गौवंश की सेवा में खर्च किया जाए. साथ ही डोटासरा ने यह भी कहा कि मैंने खुद ने भी अपने विधायक कोटे से लंपी से रोकथाम के लिए बजट दिया था.
इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की सरकार की योजनाओं की तारीफ की और आमजन से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया.
खबरें और भी हैं...