Rajasthan Crime: गैंगवॉर में बदला लेने के लिए गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाला गिरोह पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर में गैंगवॉर में हुई फायरिंग का बदला लेने के लिए एक गैंग के बदमाशों ने दूसरी गैंग के बदमाशों की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही उनमें आग लगा कर दहशत फैलाने का प्रयास किया.
पिछले दिनों यह घटना सदर थाना इलाके में हसनपुरा इलाके में हुई. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा और उसकी गैंग में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भागने के प्रयास में कुछ बदमाशों के पैरों में भी चोटें आईं.
DCP वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया,'' जवाहर नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर 29 नवंबर को मनीष सैनी गैंग से जुड़े हनी टाइगर, मुजम्मिल मिर्जा और अन्य बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए राहुल नंदा और उसकी गैंग के वसीम अहमद ने मिलकर पिछले दिनों दूसरी गैंग के हसनपुरा में रहने वाले बदमाशों मुजम्मिल मिर्जा और अकरम के घर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी.''
DCP वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि हसनपुरा इलाके के बदमाश फरमान कुरैशी ने भी आपसी रंजिश में मोहम्मद शरीफ व अन्य बदमाशों के घर वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई. जिसमें हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा सहित 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़िए