Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मावठ से गिरा तापमान, सर्द हवाओं ने ठिठुराया, 14 जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2571897

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मावठ से गिरा तापमान, सर्द हवाओं ने ठिठुराया, 14 जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. राजस्थान के लिए आने वाले दिन काफी भारी होने वाले हैं.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. दिसंबर के अंत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कोहरे और ठिठुरन में वृद्धि होगी. मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. राजस्थान के लिए आने वाले दिन काफी भारी होने वाले हैं.
 
प्रदेश में मावठ से तापमान गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में घुसे रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मावठ से लगातार मौसम बदल रहा है. सर्दी के सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है.  
मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन 14 जिलों में हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, नागौर में 26 दिसंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
 
सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में तापमान लगातार गिर रहा है. देर रात हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सर्दी से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. वहीं अलवर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 
 
कल यानी 25 दिसंबर से बारिश की संभावना और प्रबल है. बदलते मौसम के कारण जनजीवन पर सर्दी का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोग गर्म कपड़ों का सहारा और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.

Trending news